मध्य प्रदेश

MP News: फिर से होगा यहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान जानिए किस तारीख को होगी वोटिंग 

MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को संपन्न हुआ पर अब भारत निर्वाचन आयोग ने भिंड जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पुनर मतदान करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विविध प्रशिक्षण देने के भी निर्देश हैं, पुनर्मतदान  की सूची में सभी अभ्यार्थियों एवं राजनीतिक दलों को दी जाएगी और मतदान केंद्र के क्षेत्र में डोडी (मुनादी )पिटवाकर व्यापक प्रचार प्रसार होगा

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक – 71 किशुपुरा 3 में एक बार फिर मतदान होगा निर्वाचन आयोग ने रविवार को आदेश जारी किए। मतदान करने वाले मतदाता के बाएं हाथ की मध्यमा उंगली में स्याही लगाई जाएगी

पूरी खबर नीचे है…

IMG 20231120 WA0026
Sunita Baby Video: डांसर सुनीता बेबी ने स्टेज से किया ऐसा गंदा इशारा लोग हुए अनकंट्रोल विडियो हुआ वायरल!
20231120 090046
करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का इस बच्चे ने जीता दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सुबह 7:00 बजे शुरू होगा मतदान

21 नवंबर की सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यहां मतदान होंगे माकपोल सुबह 5:30 से शुरू होगा जिसके लिए मतदान दल सामग्री सहित 20 नंबर को रवानगी लेंगे। निर्वाचन आयोग ने भिंड जिले के कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को पूर्ण मतदान करने एवं पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारियों को विविध प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए थे

बीजेपी ने उठाई थी पुनर्मतदान की मांग

बीजेपी ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के 16 मतदान केदो पर पुनर मतदान कराए जाने की अपील की थी, बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को इस संबंध में एमपी के निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौप  आरोप लगाया था कि पीठासीन अधिकारियों के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित किया गया है

भाजपा नेता विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 12, 11 खडित ,17, 41 निवारी, 48 बड़पुरा, 49 बड़पुरी, 55,67,71,70 किशुपुरा, 103 मानेपुरा, 169 पीथमपुरा, 171,170,211 बिसलपुर में पदस्थ पीठासीन अधिकारी और उनके दल के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया गया लेकिन चुनाव आयोग ने केवल एक मतदान केंद्र किशुपुरा में पुनर्मतदान के निर्देश दिए है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button