मध्य प्रदेश

MP weather: विधानसभा चुनाव के चढ़े पारे को उतारने के लिए इंद्रदेव मेहरबान, MP में झमाझम बारिश बढ़ेगी ठंड 

इन दिनों मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ा हुआ है. एक तरफ हर किसी को 3 दिसंबर का इंतजार है. चुनाव के बढ़े तापमान को गिराने के लिए मध्य प्रदेश का मौसम ठंडा होता जा रहा है। प्रदेश में रविवार को मालवा क्षेत्र में जमकर बारिश होने से ठंड में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है. रविवार को इंदौर धार झाबुआ उज्जैन क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इंदौर उज्जैन के साथ भोपाल और नर्मदापुरम के विभिन्न जिलों में बारिश का एक नया सिस्टम बनता हुआ दिख रहा है. जो 2 दिन के बाद बारिश का सिस्टम जबलपुर संभाग के कई जिलों में भी बनेगा. वैज्ञानिकों का ऐसा कहना है कि प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्ब टफ लाइन और चक्रवर्ती हवाओं के असर से बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है. जिसका पहला असर मालवा के इलाके में देखने को मिलेगा तथा इंदौर व उज्जैन के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार शाम को बारिश हुई

पूरी खबर नीचे है….

20231126 201008
किसानों के लिए जरूरी खबर, इस महीने आयेगी PM किसान सम्मान की 16वी किस्त, खाते में आएंगे फिर 2-2 हजार
20231126 164957
आम आदमी पार्टी की खूबसूरत विधायक प्रत्याशी, जानिए मध्य प्रदेश के किस विधानसभा सीट से है उम्मीदवार

उज्जैन में इंदौर से भी अधिक हुई बारिश

इंदौर से भी अधिक बारिश उज्जैन क्षेत्र में हुई है. उज्जैन में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे पर शाम 4:00 बजे के बाद यहां झमाझम बारिश हुई करीब आधे घंटे तक बारिश हुई जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ गई. प्रदेश के इंदौर में भी गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश देखने को मिली. मंदसौर के कई इलाकों में कुछ देर बारिश हुई जिससे हवा ठंड हो गई और पूरे क्षेत्र में ठंडी का प्रकोप देखा जाने लगा. आने वाले 1 से 2  में मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button