उत्तर प्रदेशक्राइम ख़बर

दो सगे भाइयों की एक ही दिन हुई शादी, दोनों दुल्हनों ने परिवार को खिलाई खीर, फिर पूरा परिवार तबाह

UP News: हरदोई जिले में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो दुल्हनों ने दो सगे भाइयों से लूट और ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. सुहागरात से पहले ही खीर में नशीली पदार्थ मिला दिया और परिजनों को बेहोश होने के बाद गहने, नगदी लेकर फरार हो गई, आपको बता दे शादी के लिए यह रिश्ता तीसरे आदमी के के द्वारा हुआ था. सुहागरात से पहले ही दुल्हन और तीसरे आदमी के हाथों लूट गए दुल्हो ने पूरे मामले में पुलिस से गुहार लगाई है,

शादी से जुड़ा है मामला उत्तर प्रदेश की हरदोई का है यहां दो दुल्हनों ने दो सगे भाइयों से लूट और ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों दुल्हन सुहागरात से पहले खीर में नशीली पदार्थ मिलाकर परिजनों को पहले बेहोश किया फिर घर में लूटपाट को अंजाम दिया नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई, इन दो सगे भाइयों का रिश्ता एक तीसरी आदमी यानी  दलाल के माध्यम से हुआ था। सुहागरात से पहले लुटे दूल्हे के परिजनों ने दुल्हनों और दलाल के हाथ थे लूटे जाने का मामला थाने में दर्ज कराया, दुल्हनों के लूट और ठगी के इस मामले की पुलिस अब जांच कर रही है

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की राजनीति में एंट्री इस पार्टी से लड़ने जा रही है चुनाव, बोली किस्मत चाहे तो…

यह है पूरा मामला

हरदोई जिले के टड़ियावां इलाके के भड़ायल गांव निवासी कुलदीप और प्रदीप के साथ एक ऐसी घटना हुई जो पूरे इलाके के लोगों के समझ के पार हैं, गांव के रहने वाले नरेश पाल के दो पुत्र प्रदीप और कुलदीप हैं इसके अलावा परिवार में उनकी पत्नी सुकन्या जो देख नहीं सकती 30 और 27 साल के पुत्रों का विवाह न हो पाने की वजह से पूरा परिवार अक्सर परेशान रहता था प्रदीप दिल्ली में एक ताला बनाने वाली कंपनी में कार्यकर्ता था जबकि कुलदीप गांव में ही रहता था और बताया गया उसकी दिमाग की स्थिति ठीक नहीं रहती

प्रदीप दिल्ली में शादी की चर्चा को लेकर अपने गांव के ही एक इक़बाल नाम के व्यक्ति के संपर्क में आया, जिसे दोनों भाइयों की शादी करने की बात कही. प्रदीप इकबाल के फोन से बात हुई इकबाल ने दोनों का विवाह करने के लिए ₹90000 की मांग की, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी। परिवार ने बताया कि इकबाल ने उसका और उसकी मां का नंबर कुछ और लोगों को दिया था. इसके कुछ दिन बाद शिवकन्या के पास एक फोन आया फोन करने वाले ने अपना नाम रवि उर्फ राजकुमार बताते हुए खुद को सीतापुर जिले का निवासी बताया।

फोन करने वाले राजकुमार ने जानकारी दी कि वह प्रदीप की शादी कर देगा जिस पर उसकी मां ने अपने दूसरे पुत्र के बारे में चर्चा की तो रवि ने उनसे कहा कि लखीमपुर जिले की धरहरा की दो सगी बहनें हैं. जिसे दोनों की शादी हो जाएगी पर इसके लिए 80000 रुपए देने पड़ेंगे. दोनों बेटों की शादी की बात सुन सुकन्या ने तत्काल हां कर दिया इसके बाद दोनों लड़कियों के फोटो सुकन्या को भेज दिए गए. लड़कियों के फोटो मिलने के बाद परिवार ने शादी के लिए अपनी इजाजत दे दी

सुहागरात से पहले खिलाया खीर

मंदिर में शादी होने के बाद घर पहुंचने पर सुहागरात से पहले दोनों दुल्हनों ने अपने दुल्हो और घर के सभी परिजनों को खीर बनाई खीर खाने के बाद परिवार के लोग बेसुध हो गए और जब अगली सुबह हुई तो उनकी आंखें खुली तो पता चला की लुटेरी दुल्हनों ने पूरा घर ही साफ कर दिया. बताया गया की नकदी जेवर और घर में रखी कीमती सामान लूट कर दुल्हनिया रफू चक्कर हो गई थी। परिवार वालों ने दुल्हन और ठग रवि की तलाश की, लेकिन उनका कुछ अता-पता नहीं चला जिसके बाद दोनों ने पुलिस में लुटेरी दुल्हनों और उनको लेकर पहुंचे और तक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button