मध्य प्रदेश

MP के मन में मोदी कमाल, फिर बन रही शिवराज सरकार! पर कांग्रेस को लेकर इस आंकड़े ने सबको हैरान किया

 

Exit poll 2023: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पूर्ण हो चुके हैं 3 दिसंबर को परिणाम का इंतजार सभी को है इसी बीच इन पांच राज्यों के एग्जिट पोल भी सामने आने लगे हैं, एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल, चाणक्या एग्जिट पोल और मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिवराज सरकार बनने के संकेत दिए है. जबकि सट्टा बाजार की वायरल सीट में कमलनाथ की सरकार बनने का जिक्र हुआ है,

Exit poll 2023: Axix My India exit poll ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140 – 162 और कांग्रेस को 68-90 सीटें है और अन्य 0- 3 सीटे मिली है.

Exit poll के साथ इस बड़े उद्योगपति की पोस्ट हुई वायरल, इन राज्यों में बनने जा रही ये सरकारें

Exit poll 2023: टुडे चाणक्य ( News 24) एग्जिट पोल ने मध्य प्रदेश में भाजपा को 151 (+/12), कांग्रेस को 74 (+/12) जबकि अन्य को 5 (+/-4) सीटें मिली है.

Exit poll 2023: टीवी 9 – Polstra एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा को 106 -116, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को 0-6 मिली है.

Exit poll CG: छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में बढ़ी बढ़त, बीजेपी – कांग्रेस का देखिए हाल

MP में सट्टा बाजार के इस आंकड़े ने सबको हैरान किया.

एग्जिट पोल के 2 दिन पहले ही हर्ष गोएनका ने अपने एक्स पर एक पोस्ट की जिसमे सट्टा बाजार के द्वारा 5 राज्यों में किसकी सरकार बनेगी का आंकड़ा दिया जो अब वायरल हो रहा है. इस सीट में लिखा गया है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी 106 और कांग्रेस 117 के साथ सरकार बनाएगी. खैर एग्जिट पोल एक आंकड़ा है। सटीक आंकड़ा 3 दिसंबर को तय है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button