मध्य प्रदेश

खेतों में मजदूरी की..कर्ज लेकर लड़ा विधानसभा चुनाव, बीजेपी – कांग्रेस को हराया, बना MP के इस सीट से विधायक 

MP News: रतलाम के गरीब प्रत्याशी ने 12 लाख का लोन लेकर लड़ा विधानसभा चुनाव, बीजेपी और कांग्रेस को दी मात बन गया विधायक

MP Election result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का नतीजा आ चुका है। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. जहां एक तरफ भाजपा ने कांग्रेस का सफाया कर दिया तो दूसरी तरफ एक गरीब किसान ने बीजेपी – कांग्रेस को टक्कर देते हुए रतलाम की सैलाना विधानसभा सीट से विधायक बना. विधानसभा चुनाव के लिए 12 लाख रुपए कर्ज लेकर चुनाव लडे। अब बदल दी अपनी किस्मत.

एक्टिंग में हिट.. राजनीति में फ्लॉप.. चाहत पांडेय का विधायक बनने का सपना हुआ चूर , जानिए कितना मिला वोट

Sidhi News: अजय सिंह राहुल एक बार फिर बनेंगे नेता प्रतिपक्ष? एक बार फिर उठ रहे सवाल

मध्य प्रदेश में बीजेपी जीत का डंका पाकिस्तान में, जानिए वीरेंद्र सहवाग और दानिश कनेरिया ने क्या कहा?

खेतों में मजदूरी की कर्ज लेकर लड़ा विधानसभा चुनाव

जहां एक तरफ बीजेपी की लहर ने बड़े-बड़े सूरमाओं को पस्त कर दी तो दूसरी तरफ नई पार्टी ने बीजेपी को ही पीछे कर दी. दरअसल, भारत आदिवासी पार्टी के 33 वर्षीय प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार ने बीजेपी – कांग्रेस को हराते हुए विधानसभा चुनाव जीता. बताया गया कि वह गरीब परिवार से आते है. जब काउंटिंग हो रही थी तो मां सीताबाई मजदूरी करने गई हुई थी। कमलेश्वर का पूरा परिवार एक झोपड़ी में रहता है। बारिश से बचने के लिए झोपड़ी में तिरपाल लगाई गई. कमलेश्वर की स्थिति खराब होने की वजह से उन्होने ग्रेजुएशन काफी संघर्ष करके किया। 4 सालो तक राजस्थान में मजदूरी की जिसके बाद 12 लाख रुपए का लोन लेकर विधानसभा चुनाव लड़े

कांग्रेस बीजेपी के प्रत्याशियों को हराया

कमलेश्वर का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत और बीजेपी की संगीता चारेल से हुआ, पर भाजपा की लहर में भी वह 4469 मतों से चुनाव जीत गए। कमलेश्वर को 71, 219 वोट मिले जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को 66हजार 661 वोट मिले, वहीं भाजपा की प्रत्याशी संगीता तीसरे स्थान पर रही इस विधानसभा सीट पर प्रदेश में सर्वाधिक 90.8 फ़ीसदी मतदान हुआ था

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button