मध्य प्रदेशरीवा

अब मोबाइल Apps से कैंसर कि शुरुआती लक्षणों की ऐसे करें पहचान, रीवा को मिल रही इंदौर की सुविधा 

 

Rewa News: जिले भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर मौखिक कैंसर और स्तन कैंसर की जांच के लिए शिविर आयोजित किए गए हैं। इन शिविरों में चिन्हित मरीजों को 24 एवं 25 फरवरी को रीवा में आयोजित होने वाले वृहद शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं उपचार की सुविधा दी जायेगी।

LPG गैस सिलेंडर के लिए नही लगाने पड़ेगी लाइन, बिना अतिरिक्त राशि दिए मिलेगी होम डिलेवरी 

 

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया, इंदौर कैंसर फाउंडेशन ने कैंसर के शुरुआती लक्षणों की जांच के लिए कैंसर सिग्नल ऐप विकसित किया है। इसे एंड्रॉइड फोन पर Google Play Store से आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसमें पांच प्रकार के कैंसर का पता लगाने की सुविधा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा APSU रीवा और इंदौर सहित प्रदेश के इन विश्वविद्यालय को दी बड़ी सौगात

 

ऐप के जरिए इस कैंसर के शुरुआती लक्षणों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं अगर इस सवाल का जवाब हां है तो कैंसर की जांच जरूर कराएं कैंसर सिग्नल ऐप (cancer signal app) के माध्यम से मुंह और गले के कैंसर, स्तन कैंसर, फेफड़ों के कैंसर, कोलन या कोलन कैंसर और गर्भाशय कैंसर की जांच की जा सकती है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button