मध्य प्रदेशमौसम

बदल रहा पूरे मध्य प्रदेश का मौसम, MP के इन जिलों में बारिश के आसार, बदलों की आवाजाही शुरू, जाने IMD का पूर्वानुमान 

MP weather News: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक 24 फरवरी को एक नए पश्चिम विक्षोभ के उत्तर भारत से आने के कारण 26 फरवरी के आसपास मध्य प्रदेश में बादल छा सकते हैं। इस दौरान जबलपुर सहित आसपास के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार बन रहे हैं

Weather Indore: पश्चिमी विक्षोभ के असर से फरवरी के अंतिम सप्ताह में एमपी के मौसम में दो अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे। एक तरफ धुप और ठंडी – गर्म हवा तो दूसरी तरफ बादल के साथ बारिश के ओले फिलहाल 22 और 23 फरवरी तक मौसम यूं ही बने रहने का अनुमान है बुधवार को ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश के साथ भिंड मुरैना जिले में ओले गिरने की आशंका जताई गई है

सोना – चांदी खरीददारों के लिए खुशखबरी, चांदी 100 रुपए आई नीचे अब जानिए सोना कितना हुआ सस्ता?

आज इन जिलों में बारिश-ओले के आसार

मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस और चक्रवर्ती हवाओं के कारण 21 और 22 फरवरी को ग्वालियर. भिंड. शिवपुरी .मुरैना श्योपुर और दतिया में गरज चमक के स्थिति रहेगी मुरैना – भिंड जिले में ओले तो ग्वालियर दतिया .भिंड .मुरैना में हल्की बारिश का अनुमान है, लेकिन गुरुवार से सिस्टम कमजोर होना शुरू हो जाएगा पर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी इस समय ग्वालियर दतिया भिंड जिले में बूंदाबांदी हो सकती है

सिर्फ एक लैपटॉप आपको घर बैठे लाखों का दे सकता है स्टार्टअप, जानिए कैसे? 

24 को सक्रिय होंगे नए सिस्टम 25 से फिर बदलेगा मौसम

मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे पंजाबी राजस्थान हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात एक द्रोणिका भी संबंध है इससे प्रेरित चक्रवात पश्चिमी राजस्थान पर बना है और पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर भारत से लेकर मध्य प्रदेश तक 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद है जिसमें 310 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही अलग-अलग स्थान पर बन रही मौसम प्रणाली के असर से उत्तर एमपी के ग्वालियर चंबल संभाग जिले में बारिश हो रही है पर अन्य क्षेत्रों में दिन का तापमान बढ़ा रहा। 24 फरवरी को नए पश्चिम विक्षोभ के उत्तर भारत में आने से 26 फरवरी के नजदीक एमपी में बादल छा सकते हैं इस समय जबलपुर के आसपास क्षेत्र में बदल के साथ बारिश के आसार हैं पर 22 से 24 फरवरी तक मौसम शुष्क और साफ बने रहने का अनुमान है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button