मध्य प्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश बना जटायु राज्य, कई वर्षो के आंकड़े हुए फैल, MP में अचानक बढ़ी गिद्धों की संख्या

Madhya Pradesh news, MP News

Jatau State MP: भारत देश में एमपी को अब गिद्ध स्टेट वाला दर्जा मिलने वाला है देश में सबसे ज्यादा गिद्ध मध्य प्रदेश में मौजूद है. हाल ही में हुए गणना के प्रारंभिक आंकड़ों में 11000 से अधिक गिद्ध मध्य प्रदेश में मौजूद है. किसी भी प्रदेश के मुकाबले यह सर्वाधिक है। वर्ष 2021 में सबसे अधिक गिद्ध एमपी में मिले थे आंकड़ों के अधिकृत रूप से जारी होने के बाद एमपी के वल्चर स्टेट (Vulture State) का दर्जा भी प्राप्त हुआ

MP News: सीधी सतना सहित मध्य प्रदेश के इन लोकसभा सीटों पर भाजपा घोषित कर सकती है प्रत्याशियों की सूची

वन विभाग एवं वन्य प्रणाली संस्था के संयुक्त रूप से बीते दिनों प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क वन्य प्रणाली अभ्यारण सहित एमपी के 33 जिलों में 900 से अधिक स्थानों पर गिद्धों की गणना हुई इसमें अनुमान हर जगह पिछली जनगणना के मुकाबले गिद्ध की संख्या बढ़ी हुई है। आपको बता दें बीते एक दशक में बाघ सहित सभी वन्य प्राणियों के संरक्षण दिशा में किए गए कार्यों के सकारात्मक नतीजे प्राप्त हुए. एमपी टाइगर स्टेट. चिता स्टेट .लेपर्ड. स्टेट वुल्फ स्टेट. घड़ियाल का दर्जा प्राप्त हुआ है अब एक और उपलब्धि का दर्जा प्राप्त होने वाला है जिसे गिद्ध स्टेट भी कहा जाएगा

बीतें एक दशक में गिद्धों के संरक्षण पर भी मध्य प्रदेश शासन का ध्यान गया जिस कारण इनकी संख्या अब तेजी से बढ़ रही है आपको जानकारी बताते चलें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार हाल ही में संपूर्ण हुई गिद्ध गणना के आंकड़ों में 10000 से लेकर 11000 के पास प्राप्त हुए हैं 2019 में 7906 गिद्ध बताए गए थे 2016 से लेकर 2019 के बीच 3 साल में करीब 864 गिद्ध की संख्या में वृद्धि हुई थी इस वर्ष जो आंकड़े दिए जा रहे हैं वह फिलहाल प्रारंभिक हैं इसमें घट – बढ़ संभव है. सही आंकड़े अगले हफ्ते तक जारी हो सकते हैं

केंद्रीय वन मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो 1990 के आसपास देश में गिद्धों की संख्या करीब 4 करोड़ हुआ करती थी अचानक कीटनाशकों और पशुओं में बेतहाशा दावों के इस्तेमाल और जानवरों में संक्रमण के चलते गिद्धों की संख्या तेजी से गिर गई और साल 2019 में महज 7000 के आसपास रह गई थी लेकिन ,वन प्रणाली और पशु पक्षी संरक्षण के प्रयासों के चलते अब इनकी संख्या दोबारा बढ़ने लगी है

विशेषज्ञों के मुताबिक देश में कुल 9 प्रजाति के गिद्ध मिलते हैं इनमें से स्थानीय व प्रवासी गिद्ध की शामिल है। मध्य प्रदेश में इसे 7 प्रजातियों के गिद्ध वर्तमान में मौजूद हैं इनमें से देसी गिद्ध .सफेद गिद्ध. चमर गिद्ध. राज गिद्ध .हिमालय गिद्ध. यूरेशिया आई गिद्ध एवं पतल चोंच गिद्ध मिले है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button