नेशनल हेडलाइंस

महिला के कपड़े से शुरू हुआ विवाद ‘ सिर तन से जुदा ‘के लगने लगे नारे, अब दूसरी महिला को मिलेगा वीरता का पुरुस्कार 

Pakistan viral video news

Pakistan News: छोटी मानसिकता के चलते पाकिस्तान के लाहौर में अरबी प्रिंट वाला कुर्ता पहनने पर एक महिला को जनता की ईशानिंदा के आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने दुकान में घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से बचाकर महिला को वहां से ले गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा महिला पाकिस्तान की किसी रेस्टोरेंट में मुंह ढक कर खड़ी थी पुलिस भीड़ से हिंसा न करने की लगातार अपील कर रही है

अन्य वीडियो जारी करके महिला ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी कि वह अपने पति के साथ खरीदारी करने बाजार आई हुई है इस दौरान वह जो ड्रेस पहनी थी उसे पर अरबी में कुछ लिखा था. भ्रम की स्थिति में लोगों ने महिला को घेर लिया और इस निंदा के आरोप लगाकर नारे लगाने लगे महिला से कपड़े उतारने के लिए भी कहा गया

महिला ने वीडियो में मांगी माफी 

जानकारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची महिला को किसी तरह भीड़ से बचाकर थाने ले गई इस दौरान महिला ने बताया की डिजाइन समझकर उसने कपड़ा खरीदा था उस पर ऐसा कुछ लिखा है जिससे लोग दुखी होंगे उसे नहीं पता था। महिला ने जनता से भी माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा कोई इरादा नहीं था जिससे लोग आहत हो वह खुद इस्लाम को मानने वाली महिला है। 

महिला अधिकारी को दिया जाएगा सर्वोच्च सम्मान

दूसरी और महिला पुलिस अधिकारी की काबिलियत पर पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने ” कायद – ए – आजम पुलिस पदक देने की सिफारिश की यह पुरस्कार पाकिस्तान में कानून परिवर्तन का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार माना जाता है पंजाब पुलिस ने कहा की भीड़ में जिस तरह से साहस का कार्य किया वह काबिले तारीफ है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button