मध्य प्रदेश

Dindori Accident: मध्य प्रदेश में हुए सड़क हादसे की होगी उच्च – स्तरीय जांच, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मिलेगा मुआवजा, सीएम का ऐलान

MP Dindori News: एमपी के डिंडोरी में हुए सड़क हादसे की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर डिंडोरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री संपत्तियां ऊइके ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही मंत्री ने घायलों को समुचित इलाज कराने के भी निर्देश दिए बरहाल पिकअप गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है हादसे की वजह ओवरलोडिंग बताई गई

इस सड़क हादसे के बाद सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डिंडोरी जिला प्रशासन को सभी घायलों को उचित इलाज करने के निर्देश दिया

डिंडोरी हादसे की उच्च स्तरीय जांच

एमपी के डिंडोरी सड़क हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री संपत्तियां उइके पहुंचे उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि.. मैं सरकार के प्रतिनिधि के रूप में यहां आया हूं. यहां एक बड़ा हादसा हुआ है दुख कि इस घड़ी में हम शौक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं। सीएम ने घोषणा की कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा जिला प्रशासन की तरफ से हमने उनके परिवार को 20-20 हजार रुपए देने की घोषणा की सीएम के द्वारा उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के भी निर्देश दिए हैं

डिंडोरी हादसे में 14 लोगों की गई जान

गौरतलब है कि एमपी के डिंडोरी में गुरुवार 29 फरवरी को एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया यहां एक पिकअप गाड़ी पलटने से 14 लोगों की जान चली गई जबकि 20 लोग घायल है। हादसे में शिकार हुए लोगों में छह पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं वही सभी घायलों को शहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया और कहा जा रहा की पिकअप में 45 लोग सवार थे। हादसे का कारण ओवरलोडिंग बताई गई डिंडोरी में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी फिटनेस भी वैध नहीं है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button