मध्य प्रदेश

MP News: पंचायत सचिव भर्ती के बदले नियम मध्य प्रदेश के 18 शहरों को बनाया जायेगा स्मार्ट सिटी

Mohan yadav cabinet decision : एमपी के CM मोहन यादव के अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में कैबिनेट बैठक में अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई पंचायत सचिव की मौत पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति और डायल हंड्रेड संचालन कंपनी को 6 महीने की सीमा बढ़ाने तथा प्रदेश के 18 शहरों को स्मार्ट सिटी में बदला जाएगा, मोहन यादव कैबिनेट के द्वारा प्रदेश के अहम मुद्दों पर मुहर लगाई गई है. 

18 शहर होंगे स्मार्ट सिटी में शामिल

▪️कैबिनेट बैठक में भारत सरकार के द्वारा संचालित CITIIS 2.0 के अंतर्गत एमपी की स्मार्ट सिटी को प्रारंभिक रूप से सिलेक्ट प्रक्रिया में शामिल होने और योजना के क्रियान्वन को मंजूरी दी गई उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के द्वारा CITIIS 2.0 का प्रारंभ 16 नवंबर 2023 को हुआ। 

मोहन यादव कैबिनेट का फैसला, इस जिले में 111 करोड़ का बनेगा बायपास, राजमार्गों के लिए 5 हजार 812 करोड़ रूपये पर लगी मुहर 

▪️इस योजना का उद्देश्य जलवायु संवेदनशील योजना और क्रियान्वन को बढ़ावा देना है तथा शहरी जलवायु के क्रियान्वन के लिए निवेश को प्रेरित करना संस्थागत तंत्र का निर्माण भागीदारी प्रोत्साहन एवं क्षमता वर्धन है योजना में 100 स्मार्ट सिटीज के जरिए चैलेंज के माध्यम से 18 स्मार्ट सिटी शहरों का सेलेक्शन किया गया है इसके अंतर्गत राज्य के साथ स्मार्ट सिटी को प्रारंभिक रूप में चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है

एमपी पंचायत सेवा नियम 2011 में अनुकंपा नियुक्ति के संशोधन को मंजूरी 

मंत्रि – परिषद की बैठक में मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्त) 2011 में अनुकंपा नियुक्ति के संशोधन नियम -5 – को अंतत स्थापित करने का फैसला लिया गया इस स्वीकृति के अनुसार जी जिला पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव सेवारत थे उसे जिला पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत में संबंधित प्रवर्ग का पद रिक्त ना होने की स्थिति में अन्य जिलों में जहां संबंधित प्रवर्ग में ग्राम पंचायत सचिव का पद खाली हो पात्रता के अनुसार नियुक्ति मिल सकेगी। इस संबंध में पंचायत राज संचनालय के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव के रिक्त पद वाली जिला पंचायत को संबंधित आवेदन प्रेषित किए गए हैं

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button