मध्य प्रदेशराजनीति

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीत की कमलनाथ ‘ वाणी ‘ लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा 

एमपी न्यूज: लोकसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है अब जल्द ही कांग्रेस देश भर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों का ऐलान भी कर सकती है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamlnath) का एक बड़ा बयान सामने आया कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव (loksabha election 2024)  में कांग्रेस पार्टी को कितने सीट मिलेगी इसको लेकर भविष्यवाणी की है। 

MP News: कांग्रेस कब जारी करेगी MP में लोकसभा उम्मीदवारों की सूची?तारीख आ गई सामने

 

कांग्रेस नेता ने मंगलवार को कहा कि लोगों से मिले फीडबैक से अब यह पता चला है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में एमपी में 12 से 13 सीटें जीतेंगे वहीं 2019 के चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो भाजपा ने एमपी में 29 में से 28 सीटें जीतकर कांग्रेस का सफाया किया था लेकिन छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ (नकुलनाथ) की जीत हुई थी

‘ BJP कहानी गढ़ने में माहिर

पूर्व पीसीसी चीफ ने कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress Loksabha Candidate)  की लिस्ट को लेकर कहा कि बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 15 से 20 नाम का ऐलान हो सकता है। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस एमपी में 12 से 13 सीटें जीतेगी मैंने कई जगहों पर लोगों से बातचीत की और वहां से मुझे यह फीडबैक मिला है। केंद्रीय राज्य में कांग्रेस के चुनावी संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा कहानी गढ़ने में माहिर है

इसके अलावा भी कमलनाथ ने एक बार फिर भाजपा में जाने के अटकलें को खारिज करते हुए भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि आपने कभी मेरे मुंह से सुना है? मैं भाजपा में नहीं जा रहा हूं.. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो ने यात्रा को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि जनसंपर्क बहुत जरूरी होता है तो कुछ समय के बाद इसका असर भी देखने को मिलेगा

कांग्रेस कब जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट When will Congress release the list of candidates?

बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है। इस बैठक में मध्य प्रदेश समेत चुनावी राज्यों में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर अहम निर्णय किया जा सकता है कमलनाथ के मुताबिक 15 से 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहली लिस्ट में की जा सकती है। यानी कि आने वाले कुछ दिनों में भाजपा की तरह कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button