मध्य प्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश के इस धार्मिक स्थल को बनाया जाएगा ‘अयोध्या ‘ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा

MP cabinet decision: डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है इसी क्रम में अयोध्या के तर्ज पर अब चित्रकूट को भी विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है साथ ही चार रोपवे बनाने के भी प्रस्ताव पारित हुए हैं

Madhya Pradesh Samachar: मध्य प्रदेश भाजपा सरकार ने अयोध्या के तर्ज पर अब चित्रकूट को विकसित करने और जबलपुर .उज्जैन तथा सागर में चार रोपवे  बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है. राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चित्रकूट के लिए एक विकास प्राधिकरण स्थापित होंगे इसके लिए 20 करोड रुपए की राशी निश्चित हुई है. माना जा रहा है कि भगवान राम और सीता अपने वनवास के दौरान चित्रकूट में ठहरे हुए थे। ऐसे में हिंदुओं में इस जगह को लेकर काफी आस्था है

MP News: राज्य में एक बार फिर 37 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, एसएएस अधिकारी भी हुए इधर से उधर

 

प्रदेश के इन जिलों में बनाए जाएंगे चार रोपवे

कैलाश विजयवर्गी ने बताया कि कैबिनेट ने चार रोपवे स्थापित करने का फैसला लिया है जिसमें उज्जैन स्टेशन से प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर तक सम्मिलित है। अधिकारियों ने जानकारी दी की चार रोपवे में दो जबलपुर में और एक-एक उज्जैन और सागर में निर्मित किए जाएंगे. इन्हें राज्य का लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन की लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जाएगा. इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि 13 मार्च को 90 दिन पूरे करने वाली सरकार ने महत्वपूर्ण वित्तीय विकास किया है और कल्याणकारी योजनाएं नहीं छोड़ी है

कैबिनेट में अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी

मंत्रिमंडल की बैठक में विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन भुगतान के सैद्धांतिक को भी मंजूरी मिली है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि कैबिनेट में केन बेतवा नदी लिंक परियोजना के तहत आगामी विकास कार्यों के लिए 24,293 करोड़ रुपए की राशी निर्धारित की गई है उन्होंने कहा कि सीएम सोलर पंप योजना का नाम बदलकर पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना करने का निर्णय लिया गया इस योजना में किसानों को सौर कृषि पंप भी उपलब्ध कराए जाएंगे

सीएम ने की थी घोषणा

जानकारी के बता दे की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 16 जनवरी को कहा था कि चित्रकूट को अयोध्या के तर्ज पर विकसित किए जाएंगे उन्होंने कहा की राम वन गमन मार्ग पर भी सभी स्थानों को एक संपूर्ण कार्य योजना के तहत विकास किए जाएंगे, अब मध्य प्रदेश का चित्रकूट अयोध्या बनने जा रहा है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button