मध्य प्रदेश

MP News: MP में बड़ा एक्शन TI सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित, फर्जीवाड़े मामले में बड़ा खुलासा 

Sagar News: सागर में फर्जीवाड़े का हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है यहां एक्सीडेंट मामले में पुलिस को जिस वाहन को पकड़ना था उसकी जगह दूसरे वाहन को जप्त कर पुलिसकर्मी थाने ले गए। फर्जी पकड़े जाने के कारनामा उजागर हुआ तो एसपी अभिषेक तिवारी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है

Rewa News: दूसरी बार मां बनने जा रही रीवा की राजकुमारी, वीडियो साझा कर जताई अपनी खुशी

 

इस हादसे में युवक की मौत

दरअसल ,6 फरवरी की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डीजे बांधकर बगैर नंबर वाली कमांडर गाड़ी के चालक ने बाइक को ठोकर मारी थी इस हादसे में 17 साल के शंकर आदिवासी की मौत हुई थी हादसे के बाद सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया था

इन्हें किया गया निलंबित 

सिविल लाइन के थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह, एसआई केएस ठाकुर,एएसआई रेखा सिंह, आरक्षक लखन यादव एवं प्रिंस जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है सभी को सुरक्षित केंद्र संबंध किया है निलंबित पुलिस कर्मियों को नियमानुसार जीवन में वाहन भत्ता दिया जाएगा रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना और परेड में भी उपस्थित रहेंगे।

सिध्दू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, 2 साल पहले कर दी गई थी हत्या, एक बार फिर घर में आई खुशी

पकड़ी दूसरी गाड़ी, जप्त किया दूसरा वाहन 

पुलिस के इस मामले में पहले बगैर नंबर की गाड़ी को जप्त कर थाने लाया गया बाद में एक्सीडेंट करने वाले वाहन की जगह पीले रंग के वाहन को जप्त कर सुपुर्दनामा की कार्रवाई कर दी। पुलिस अधीक्षक में जांच करते हुए TI सहित पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button