क्राइम ख़बरमध्य प्रदेश

MP News: MP में हैरान कर देने वाली घटना, AI का इस्तेमाल कर बेटी की आवाज सुनाकर परिवार से हजारों रुपए ठगे

MP Crime News khargone: एमपी के खरगोन में साइबर अपराधियों ने पेट्रोल पंप के संचालक को ठग लिया है उन्होंने संचालक की बेटी की नकली आवाज सुनाई और सीबीआई कार्रवाई की धमकी दी थी

Madhya Pradesh News: एमपी के खरगोन जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के जरिए वाइस क्लोन बनाकर पेट्रोल पंप के संचालक से हजारों रुपए ठग लिए संचालक और रुपए देते उससे पहले ही उन्होंने खुद को ठगा समझा। जिसके जांच के बाद ठगी का पता चला उनके द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच को ऑनलाइन इसकी शिकायत की. साइबर अपराधियों ने बेटी के नाम पर पेट्रोल पंप संचालक को लूट लिया इस घटना के बाद परिवार डर गया था वही पूरी इलाके में सनसनी भी फैल गई थी.

CAA पर आज भी नही लगी रोक, इन 200 अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 9 अप्रैल को होगी सुनवाई

 

खरगोन के भंडारी पेट्रोल पंप के संचालक श्याम भंडारी की 20 साल की बेटी नमामी इंदौर में अध्ययन कर रही थी. साइबर क्राइम के ठग बदमाशों ने श्याम भंडारी के फोन पर बताया कि उनकी बेटी गंभीर मामले में फंसी हुई है. उसे और उसकी सहेली को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है इस तरह बदमाशों ने भंडारी को जमकर डराया जिसके बाद बदमाशों ने मामले को रफा दफा करने के लिए भंडारी से फिरौती की मांग की. भंडारी ने उनकी इस बात पर यकीन नहीं किया उन्होंने बेटी को फोन किया लेकिन बेटी ने फोन रिसीव नहीं किया इसके बाद उन्हें विश्वास हो गया कि उनकी बेटी गंभीर मामले में फंस गई है

परिवार ने ऑनलाइन ट्रांसफर किए 50 हजार रुपये

इसके बाद साइबर अपराधियों से दोबारा उन्होंने बात की अपराधियों के कहने पर ₹50000 ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए फिरौती मिलने के बाद बदमाशों ने और रुपए ट्रांसफर करने की बात कही. उनकी इस बात पर भंडारी को शंका हो गई उन्होंने तुरंत इंदौर में रह रहे रिश्तेदारों को बेटी के हॉस्टल भेजा रिश्तेदार जब हॉस्टल पहुचे तो उसकी बेटी से मुलाकात हुई और वहां सब कुछ ठीक-ठाक था। इसके बाद रिश्तेदार ने उन्हें बेटी के सकुशल होने की जानकारी दी इस तरह मामले का राज खुल गया. बेटी से बात करने के बाद भंडारी ने इंदौर के साइबर पुलिस को शिकायत की 

अपराधियों ने सुनाई बेटी की चीख

लड़की की मां ममता भंडारी ने जानकारी दी कि साइबर अपराधियों ने जब फोन किया तो हमने सुना, बचा लीजिए.. ‘ यह आवाज हमारी बेटी की थी उन्होंने बेटी की चीख भी सुनाई यह सुनकर हम और भी डर गए हमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था उन्होंने हमें पुलिस के सायरन की भी आवाज सुनाई थी मेरे पति के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग भी आई उन्होंने ढाई घंटे तक फोन नहीं रखा लगातार बात करते रहे बेटी ने हमें बताया कि वह सो रही थी। इसलिए उसने फोन नहीं उठाया हम इस बात से डर गए थे

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button