नेशनल हेडलाइंस

Arvind Kejriwal: ED हिरासत से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आदेश, इस मंत्रालय के लिए जारी किया नोट 

Arvind Kejriwal Arrested:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED की कस्टडी से सरकार के कार्यकाल को देख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने एक नोट के जरिए दिल्ली जल बोर्ड के लिए एक आदेश दिया है केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ED के रिमांड में है. आम आदमी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि मुख्यमंत्री जेल के अंदर से ही सरकार चलाएं

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED की कस्टडी से प्रथम आदेश जारी किया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जल मंत्रालय को लेकर एक नोट जारी करते हुए आदेश किया है। केजरीवाल के आदेश के बाद जल मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है। मुख्यमंत्री के इस नोट का जिक्र किया नोट में अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया है। सीएम ने गर्मी के सीजन में पानी के टैंकरों के पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की रिमांड पर है। पीएमएलए न्यालय ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक Ed रिमांड का आदेश दिया है

हाई कोर्ट में आदेश को दी है चुनौती

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की गिरफ्तारी और निचली अदालत के रिमांड के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केजरीवाल के वकीलों ने हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा कि दोनों फैसला अवैध है। ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल तुरंत रिहाई के हकदार हैं इस मामले में हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस से रविवार को ही सुनवाई का अनुरोध किया है

IMG 20240324 WA0002

 सीएम केजरीवाल ने नोट में लिखा 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा नोट में लिखा गया कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही है इसको लेकर मैं काफी परेशान हूं।, क्योंकि मैं जेल में हूं इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए मुख्यमंत्री ने आगे लिखा की गर्मियां भी आ रही है जहां पानी की कमी है वहां उचित संख्या में टैंकरों का उपयोग कीजिये मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी भी तरह की समस्या ना हो. जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए जरूरत पड़े पर उपराज्यपाल महोदय कभी सहयोग ले वह भी आपकी सहायता करेंगे 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button