Total Solar eclipse: लगने जा रहा एक बार फिर सूर्य ग्रहण चेतावनी जारी, अवकाश घोषित, भारत में सुतककाल मान्यता
Surya grahan Total solar eclipse 2024: 8 अप्रैल को चैत्र मास के अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है यह ग्रहण बहुत खास है क्योंकि वर्षो के बाद ऐसा ग्रहण देखने को मिलेगा जो पूर्ण और दिन में रात हो जाएगी
Total Solar eclipse 2024: 8 अप्रैल चैत्र मास के अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है यह ग्रहण बेहद खास है क्योंकि वर्षो के बाद ऐसा सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा जो पूर्णता होगा। जिसमें दिन और रात बराबर होगी यह ग्रहण केवल 7 मिनट तक रहेगा ऐसा कहा जा रहा है कि ऐसा सूर्य ग्रहण 1970 में देखा गया था और अब 2024 में अमेरिका में ऐसा ग्रहण दिखाई देगा. इसलिए सभी लोग इस मौके को याद करना नहीं चाहते इस ग्रहण को लेकर खगोलीय शास्त्रियों में बहुत उत्साह है। यही कारण है कि अमेरिका में 8 अप्रैल को कई लोग इस अद्भुत घटना को देखने के लिए एकत्रित होंगे। एकसास, केंतुकी ओहियो और न्यूयॉर्क एक हॉटस्पॉट रहेंगे यहां सूर्य ग्रहण साफ दिखाई देगा
क्या भारत में होगा सूतक काल
भारत में इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए पूजा संबंधित कोई भी नियम मान्य नहीं होंगे अमेरिका में दिखेगा तो अमेरिका के लोग ही सूतक काल मान्य करेंगे
किस लिए जारी हुई चेतावनी
अमेरिका में सूर्य ग्रहण को लेकर कई चिंताएं की जा रही है।, दरअसल अमेरिका के कई ऐसे शहर हैं जहां ग्रहण देखने को मिलेगा यह ग्रहण के समय 5 से अधिक मिनट के लिए सूर्य विलुप्त हो जाएगा. इस अनोखी घटना को देखने के लिए अमेरिका में लाखों लोग एकत्रित हो जाएंगे. अमेरिका से नहीं दूसरे देशों से भी लोग इस खगोलीय घटना को देखने के लिए एकत्रित होंगे इसलिए सरकार ने एक के बाद एक चेतावनी जारी की है मसलन ड्राइवर ड्राइव करते समय सूर्य ग्रहण नहीं देखेंगे हाईवे पर ट्रैफिक से बचने के पहले आने को कहा गया है और स्कूलों को भी बंद किया गया है।
यहां दिखेगा टोटल सोलर एक्लिप्स
पूर्ण सूर्य ग्रहण महाद्वीपीय संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण में टेक्सास से लेकर उत्तर पूर्व में में तक दिखाई पड़ेगा मियामी में आंशिक ग्रहण होगा जिससे सूर्य की डिस्क का 46% हिस्सा स्पष्ट हो जाएगा . चंद्रमा मुश्किल से सूर्य का लगभग 20% भाग पाएगा ग्रहण मेक्सिको, सिनालोआ, नायरित, एवं अन्य शहरों में दिखाई देगा।