केजरीवाल के मुश्किल समय में उन्हीं के पार्टी के नेता दे रहे धोका, एक के बाद एक बीजेपी की तरफ पलायन
बीजेपी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को करारा झटका दिया है मुश्किल समय में अरविंद केजरीवाल के उन्हीं की पार्टी के नेताओं ने साथ छोड़ भाजपा की सदस्यता ली जिसमें शीतल अंगुराज सुशील कुमार रिंकू शामिल है।
बीजेपी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को करारा झटका दिया है आम आदमी पार्टी के जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल हुए उनके अलावा एक विधायक शीतल अंगुराज भी भाजपा में चले गए इन दोनों नेताओं ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली दोनों को भाजपा महासचिव विनोद तावडे और पंजाब के पार्टी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी मौजूद रहे. पुरी ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है हर क्षेत्र से लोग जुड़ रहे हैं और इस परिवार का हिस्सा बने है सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराज का भी में स्वागत करता हूं
उन्होंने कहा कि पंजाब में स्थिति अब बदल रही है हम सभी मिलकर भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के लिए कार्य करेंगे सुशील कुमार रिंकू और शीतल से पहले मंगलवार को लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी भाजपा में गए थे उनके दादा बेअंत सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे उनकी कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी थी। रवनीत सिंह बिट्टू का भी अपना जन आधार रहा और वह खालिस्तान के खिलाफ मुखर चेहरों में से एक रहे उनके पार्टी में आना बीजेपी के लिए बड़ी ताकत तौर पर देखा जा रहा
यही नहीं बीजेपी में अंदर खाने चर्चा है कि रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना से टिकट दिया जाएगा इसके अलावा सुशील कुमार रिंकू भी अब बीजेपी के टिकट पर उतर सकते हैं पंजाब में बीजेपी इस बार अकेले ही लोकसभा चुनाव में उतर रही है इसका अकालीदल के साथ गठबंधन नहीं हो सका पंजाब में चत्रुकोणी मुकाबले की स्थिति होगी जिसके वजह से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में भी पंजाब में गांठ जोड़ नहीं हो सकता जबकि दोनों दल INDIA अलायंस का हिस्सा है