MP News: बीजेपी की मैनिफेस्टो कमेटी में शिवराज का ये स्थान, जानिए सीएम मोहन यादव को कौनसी मिली जिम्मेदारी
BJP Election Manifesto Committee in MP: देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न कराए जाएंगे जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच भाजपा ने मैनिफेस्टो कमेटी का भी ऐलान कर दिया है। बीजेपी के 27 नेताओं को इस मैनिफेस्टो कमेटी में शामिल किया है। मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को सदस्य नियुक्त किया गया
लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियों में तेजी लाई है. उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब पार्टिया घोषणा पत्र पर कार्य कर रही हैं इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मेनिफेस्टो कमेटी का भी ऐलान किया गया है जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अध्यक्ष बनाया गया तो आईए देखते हैं समिति में किस-किस नेता का नाम है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बनीं संयोजक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इलेक्शन मैनिफेस्टो कमेटी का गठन किया इस कमेटी का कार्य घोषणा पत्र तैयार करना होगा। जिसमें कुल 27 सदस्यों के नाम शामिल है इस कमेटी के अध्यक्ष का राजनाथ सिंह करेंगे जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संयोजक नियुक्त की गई है साथ ही पीयूष गोयल सह संयोजक बनाए गए हैं
शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव की जिम्मेदारी
इलेक्शन मैनिफेस्टो कमेटी के द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सदस्य बनाया गया साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को सदस्य नियुक्त किया गया। रविशंकर प्रसाद सदस्य ,सुशील मोदी सदस्य, केशव प्रसाद मौर्य सदस्य, राजीव चंद्रशेखर सदस्य ,विनोदसदस्य ,राधामोहन सदस्य नियुक्त किए गए