उत्तराखंड में चारधाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकडा 19 लाख पार
उत्तराखंड में चारधाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकडा 19 लाख पार। चारधाम यात्रा के प्रति इस वर्ष श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा शुरू होने के लगभग एक महीने के भीतर 19 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने चारों धाम और हेमकुण्ड साहिब के दर्शन किये हैं।
इस बार राज्य में मॉनसून के थोड़ा देर से पहुंचने का अनुमान जताया गया है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्राी बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड पहुंचते रहेंगे।
प्राप्त आंकड़ो के अनुसार अब तक सबसे अधिक लगभग साढे सात लाख श्रद्धालुओं ने भगवान केदार के दर्शन किये हैं। वहीं, बदरीनाथ में चार लाख 72 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की है। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी अब तक छह लाख 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं।