उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर में पूर्व सपा विधायक चंद्रभद्र सिंह को जेल, पढिए पूरा मामला

सुल्तानपुर : सपा नेता एवं पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह व एक अन्य ने आज मारपीट व दीवार ढहाने के मामले में एम एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया, जहां से दोनों को अमहट जेल भेजा गया है। 4 जून को इसी मामले में उनका एक साथी जेल जा चुका है।

विशेष लोक अभियोजक वैभव पाण्डेय ने बताया कि घटना की FIR बनारसी लाल कसौंधन निवासी ग्राम मायंग ने लिखाई थी। उनके अनुसार, घटना 25 फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे की है। उनके गांव के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू, सिंटू जेसीबी लेकर घर में घुस गए। असलहे दिखाकर उन्हें व बेटे अनिल को मारापीटा, जब उनके बेटे व भतीजे डर के मारे भग गए तो इन लोगों ने उनके मकान की दीवार व गेट जेसीबी व हाथ से गिरा दिया था।

विवेचना में मोनू की नामजदगी गलत पाई गई, जबकि सोनू, सिंटू व जेसीबी चालक अमेठी निवासी रुक्सार पर मुकदमा चला। अभियोजन के 9 गवाह परीक्षित हुए थे। जिनके आधार पर तीनों को तत्कालीन मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने 6 जुलाई 2023 को डेढ़ वर्ष की सजा सुनाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था। उसी आदेश के विरुद्ध यह अपील दायर की गई थी। जो निरस्त हुई और सजा बहाल हुई तो उनके अधिवक्ता रूद्र प्रताप सिंह मदन ने समर्पण के लिए अवसर मांगा। जिसे विशेष जज एकता वर्मा ने निरस्त कर गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व सूर्य प्रकाश ने सोमवार को एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट के न्यायालय में समर्पण कर दिया, उन्हें विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने जेल भेज दिया। अब उनके रिवीजन की सुनवाई उच्च न्यायालय में होगी।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button