मध्य प्रदेश
एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आया नन्हा मेहमान !
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले मे स्थित विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक नया मेहमान आया है। पूनम नाम की मादा हथिनी ने नन्हें हाथी को जन्म दिया है। इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पालतू हाथियों की संख्या बढ़कर अब 14 हो गई है। पार्क प्रबंधन के एक्सपर्ट वन्य जीव चिकित्सक एवं स्टाफ की मौजूदगी में पूनम ने सुरक्षित प्रसव किया।
यह घटना पार्क के खितौली कोर परिक्षेत्र अंतर्गत अमिलिहा कैंप की है। पार्क के संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि, प्रसव पूर्व से हथिनी की देखभाल की जा रही है, उसने अच्छे स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। यह आने वाले समय में टाइगर रिजर्व में वनों एवं वन्य जीव संरक्षण में सहयोग करेगा।