मध्य प्रदेश
रीवा स्थित सैनिक स्कूल के लिये गौरव का क्षण
मध्यप्रदेश के रीवा स्थित सैनिक स्कूल के लिये गौरव का क्षण हैं, जब एक ही स्कूल से पढ़े दो दोस्त आर्मी और नेवी के प्रमुख बने हैं। जी हाँ नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी दोनों एक ही स्कूल से पढ़े हुए हैं। स्कूल के दिनों से ही दोनों के बीच दोस्ती भी पक्की है। जनरल द्विवेदी और एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी साल 1973 से 1981 तक मध्यप्रदेश के सैनिक स्कूल रीवा में छात्र थे। सैनिक स्कूल की इस उपलब्धि पर यहां के अध्यापकों, छात्रों और अन्य संबंधित लोगों में खासा उत्साह है।