कारोबारजुर्मटेक न्यूजनेशनल हेडलाइंस

Aadhar कार्ड से हो रही धोखाधड़ी से बचना है तो अब 1 मिनट में इन उपाय से खुद का डाटा सुरक्षित करें 

 

आधार कार्ड आज के समय में सबसे बड़ा उपयोगी डॉक्यूमेंट हो गया है. देश के सभी भारतीयों के लिए यह सबसे बड़ा पहचान प्रमाण पत्र है. देश में इसके बढ़ते उपयोग के जरिए लूट भी की जा रही है. आज के समय में आधार कार्ड आपके सभी कागजी कार्रवाई में इस्तेमाल किया जाता है चाहे वह बैंक खाता हो या फिर आपका पैन कार्ड हो. लेकिन जिस तरह से आधार कार्ड की उपयोगिता भी बढ़ती जा रही है उस हिसाब से धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे है. पर आप इस धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो अपने कुछ समय का उपयोग यहां जरूर कर लें.

पूरी खबर नीचे है…

20231018 173644
बीजेपी की सदस्यता के बाद क्या बोल गए – सिद्धार्थ तिवारी, लोगों ने कहा दोबारा कांग्रेस की तरफ मत देखना
IMG 20231018 WA0101
सख्श ने चारपाई से बना दी बाइक यह देसी जुगाड़ देख लोग कर रहे तारीफ वीडियो हुआ वायरल!

 

आधर कार्ड की क्या है उपयोगिता 

आधार कार्ड आज की हमारी सबसे बड़ी आइडेंटी है यह सभी भारतीयों का एकमात्र सबसे बड़ा प्रमाण पत्र है. इसका उपयोग भारत के सभी संवैधानिक कार्यों में किया जाता है. जिस तरह से इसकी उपयोगिता बढ़ रही है उसे तरह से धोखाधड़ी के मामले प्रकाश में आने लगे हैं. इसके रोकथाम के लिए UIDAI ने लोक- अनलॉक प्रोसेस कर सकते है. इस सुविधा को इस्तेमाल करके आप अपने सभी डाटा सुरक्षित कर सकते हैं. आधर कार्ड अगर गुम में हो जाता है तो ऐसी स्थिति में लोक सिस्टम से लॉक कर सकते है.

UIDAI का लॉक अनलॉक सिस्टम का ऐसे करें इस्तेमाल

(1). इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा.(2). फिर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर आधार सर्विसेज पर क्लिक करें.(3). इसके बाद लॉक और अनलॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें.(5). फिर आधार नंबर और कैप्चा भर ओटीपी जनरेट पर क्लिक करें.(6). इसके बाद ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.(7). फिर Enable Locking Feature पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका आधार लॉक हो जाएगा.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button