Taarak Mehta Ka ooltah chashmah शो को अब्दुल ने कहा अलविदा ? जानिए सच
abdul taarak mehta ka ooltah chashmah शो से जुड़ी एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, अब्दुल (abdul taarak mehta ka ooltah chashmah) शो से गायब हो गया है। जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि उनकी जगह कोई और ले सकता है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल लगभग 16 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस दौरान taarak mehta ka ooltah chashmah शो कई कंट्रोवर्सी के कारण सुर्खियों में रहा। लेकिन इस शो की न ही लोकप्रियता में कमी आई और न ही इसके कलाकारों को लोगों का प्यार मिलने में। हां, दिलीप जोशी ‘जेठालाल’ हो या शरद सांकला ‘अब्दुल’ हो ने शो को छोड़ दिया यह भी कड़वा सच है।
taarak mehta ka ooltah chashmah शो से जुड़ी एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, अब्दुल (abdul taarak mehta ka ooltah chashmah) शो से गायब हो गया है। जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि उनकी जगह कोई और ले सकता है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब्दुल का असली नाम क्या है ?
अब्दुल, गोकुलधाम सोसाइटी से गायब हो गए हैं। जब गोकुलधाम के लोगों को इसके बारे में पता चला तो हर कोई उन्हें लेकर परेशान हो जाता है। गोकुलधमवासी अब्दुल को ढूंढने में लग जाते हैं। लेकिन अब्दुल का कुछ अता – पता नहीं चलता। हाल के taarak mehta ka ooltah chashmah शो को देखने के बाद लोगों यह कयास लगा रहे हैं, कि अब्दुल यानी शरद सांकला ने भी शो छोड़ दिया है।
अब आने वाले नए एपिसोड में सच सामने आएगा ? ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अब्दुल ने अलविदा कह दिया है या ये सिर्फ यह शो का एक हिस्सा है।
One Comment