Agriculture desi jugaad: किसानों के लिए खेत जोताई का कमाल का जुगाड़, घर बैठे बना सकते है ये जुगाड़
Agriculture desi jugaad: किसानों के लिए खेत जोताई का कमाल का जुगाड़, घर बैठे बना सकते है ये जुगाड़
जैसे जैसे आधुनिक युग आता जा रहा है। वैसे वैसे काम करने के तरीके भी बदल रहे है। एक जमाना था जब खेतों को बैल से जोता जाता था। जिसमें किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, जिसमे अधिक समय किसानों को लगा करता था, इसके बाद जैसे – जैसे आधुनिक युग आता गया, वैसे – वैसे सुविधाएं मिलती गई। अब ट्रैक्टर और कल्टीवेटर का जमाना आ चुका है जहां किसानों को कम समय में अधिक लाभ मिल जाता है,
पर अब एक और युग आ चुका है जिसे जुगाड़ कहते हैं। जहां जुगाड़ के दम पर कई बड़ी चीजें बड़ी ही आसानी से बना ली जाती है, जिसे वैज्ञानिक भी एक हैरानी की बात मानते हैं। भारत में जुगाड़ पर बड़े-बड़े कमाल किए जाते हैं, एक ऐसा ही देसी जुगाड़ इंटरनेट पर छाया है। यूट्यूब के धाकड़ फार्मिंग चैनल पे ऐसा ही कुछ जुगाड़ अपलोड किया गया है जो 3 वर्षों में 3 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं।
खेतो से खरपतवार निकाले वो भी बिना मजदूर के, घर बैठे बना लीजिए यह देशी जुगाड़, फिर करिए कमाल
युवक ने अपने वीडियो पर जानकारी देते हुए बताया कि कम लागत में एक बड़ा तरीका इजाद किया जा सकता है, वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक मोटरसाइकिल में कल्टीवेटर लगाकर खेत को जोतता है, और वह बताता है कि महज कुछ ही कीमत लगाने पर यह पूरे जुगाड़ बना लिए जाते हैं, ऐसा करने में उनका पैसा भी बचता है और समय भी।
युवक ने कहा कि किसानों के लिए यह उपयुक्त जुगाड़ है, इंटरनेट पर ऐसे कई जुगाड़ मौजूद हैं जिसका किसान इस्तेमाल कर सकते हैं। पर युवक के द्वारा एक ऐसा जुगाड़ इजाद किया गया जो वास्तविक में किसानों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है,