मध्य प्रदेश
जबलपुर-भोपाल-रीवा और सिंगरौली के बीच संचालित होगी विमान सेवा
जबलपुर।। प्रदेश में एयर टैक्सी की शुरुआत 13 जून से जबलपुर से कराने की घोषणा कल (10 जून, सोमवार) मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने की। उन्होंने कहा कि पहले चरण में जबलपुर-भोपाल-रीवा और सिंगरौली के बीच यह विमान सेवा संचालित होगी।
जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत करने के लिए संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री यादव ने यहां तेरह सौ (1300) करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डा. यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने एयर एबुलेंस भी चलाई है। किसी कारण से अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए और उसे किसी बड़े अस्पताल तक पहुंचाना पड़े तो यह एयर एंबुलेंस सुविधा उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली-मुंबई-कोलकाता जैसे महानगरों तक एयर एबुंलेस से मरीजों को ले जाएगी।