BiporJoy cyclone: विकराल रूप ले रहा ये “तूफान” कैसे भी बीत जाए बिपरजॉय का असर
BiporJoy cyclone: विकराल रूप ले रहा ये “तूफान” कैसे भी बीत जाए बिपरजॉय का असर
दिखने लगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, समुद्र की लहरें उफान लेती नजर आ रही है मुंबई के कई शहरों में बारिश भी देखने को मिली है। चक्रवाती तूफान का असर मुंबई और केरल में देखने को मिला है. जहां समंदर में ऊंची ऊंची लहरों ने दस्तक दी है। मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती तूफान गुजरात के कच्छ जिले से गुजरेगा जो 15 जून को पाकिस्तान के कराची की के तट जाएगा। चक्रवाती तूफान का असर मुंबई में देखने को मिला है । जहां बताया जा रहा है कि बीती रात मुंबई के कई शहरों में बारिश हुई है। आईएमडी के मुताबिक मुंबई. नवी मुंबई .थाने में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक राज्य के तटीय क्षेत्रों समेत अलर्ट जारी किया है। 2 दिनों तक तेज हवाएं और जोरदार बारिश हो सकती है।
विकराल हो रहा तूफान बिपरजॉय, मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट#CycloneBiparjoyUpdate #Mumbai #ATDigital pic.twitter.com/22cozA6Iu5
— AajTak (@aajtak) June 12, 2023