मनोरंजनवायरल

Bottle gourd Plant Process: ना आंख, ना कान, फिर भी लौकी का पौधा कैसे लिपटता है, देखे

Bottle gourd Plant Process: ना आंख, ना कान, फिर भी लौकी का पौधा कैसे लिपटता है, देखे

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहां पर आए दिन कुछ ना कुछ तेजी से वायरल होता रहता है, एक बार फिर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। जो आज से पहले आपने कभी देखा नहीं होगा दरअसल, एक लौकी का पौधा कैसे बड़ा होता है। और अन्य जगहों में कैसे लिपटता ये दिखाया गया है, वीडियो में देखा जा सकता है। कि कई दिनों की प्रोसेस के बाद लौकी का पौधा कैसे घूमते घूमते बगल में गड़ी एक लकड़ी से लिपटता है, ये प्रोसेस देखने के बाद हर कोई दंग हो जाता है, आखिरकार ना आंख ,ना कान के कैसे एक पौधा अपनी जगह ढूंढ सकता है।

Desi Jugaad: खेतों से अब धान ऐसे काटे, इस शख्त ने किया कारनामा, कई दिनों का कार्य कुछ ही घंटो में

ना आंख , ना कान फिर भी लिपटता है पौधा

दरअसल, लौकी समेत कई ऐसे पौधे होते है। जो यही प्रोसेस के साथ बड़े होते है। वीडियो में आप देख भी सकते है। कि कैसे पौधा का ऊपरी भाग चारो तरफ घूमता है। जैसे ही उसे कोई स्थान मिलता है। तो वह उसका सहारा लेकर ऊपर बढ़ने लगता है। इस सामान्य प्रोसेस के बाद यकीन करना संभव है, वही सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button