घूसखोर दरोगा व सिपाही निलंबित, दारोगा गिरफ्तार, सिपाही फरार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सुलह करवाने के नाम पर 12 हज़ार की घूस मांगने वाले 2 पुलिसकर्मियों निलंबित कर गिरफ्तार किए जाने की खबर है।जनकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घूस मांगने का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसका संज्ञान हरदोई SP नीरज कुमार जादौन ने लिया।उसके बाद दरोगा व सिपाही को निलंबित कर कर दिया गया है।
घूसखोर दरोगा व सिपाही निलंबित, दारोगा गिरफ्तार, सिपाही फरार
हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र तहत तैनात पुलिसकर्मियों पर सुलह करवाने के नाम पर 12 हज़ार की घूस मांगने व 10 हज़ार की घूस लेने का आरोप पीड़ित पक्ष द्वारा लगाया गया था। जिसका एक वीडियो भी पीड़ित पक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए SP नीरज कुमार जादौन ने क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को वायरल वीडियो की जांच किये जाने के आदेश जारी किए।
घूसखोर दरोगा व सिपाही निलंबित #UPNews pic.twitter.com/rQSVdOCK3I
— हिन्दी न्यूज़ (@UrjanchalTiger) July 20, 2024
जांच के आधार पर शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना पाली पर तैनात हेडकोंस्टेबल विश्वजीत सिंह व उप निरीक्षक हृदय राम यादव के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 यथा संशोधित-2018 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
क्षेत्राधिकारी शाहाबाद की जांच के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलम्बित कर हेडकांस्टेबल विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है।