मध्य प्रदेश के सरकारी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के विद्यार्थियों को दिया जाएगा कैरियर मार्गदर्शन
प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन देने की योजना बनाई है। प्रदेश के सरकारी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन की कक्षाएं संचालित की जाएगी। इसके लिये नोडल शिक्षकों को वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई है। वर्तमान मे प्रदेश के सीएम राइज और पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट के लिये यू-रिपोर्ट के माध्यम से लाईव-11 कोर्स् के तहट प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कैरियर मार्गदर्शन का उद्देश्य कैरियर के महत्व को समझाना और कक्षा 10वीं के बाद विषय संबंधित निर्णय लेने में सहायक बनाना है। इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन ऐसे विद्यालयों में किया जायेगा जिनके परिसर में आंगनवाड़ी संचालित नहीं है।
प्रदेश में 4473 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। ऐसे विद्यालयों में नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 का संचालन किया जायेगा। इसके लिये जिला शिक्षा अधिकारी को शाला सत्यापन के साथ इनके प्रमाणीकरण के लिये भी कहा गया है।