सिंगरौली
एनसीएल सिंगरौली में सीबीआई का छापा, जानिए क्या है अपडेट
CBI Raid In NCL Singrauli, know the update
CBI Raid In NCL Singrauli : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार की सुबह NCL में CBI के छापा पड़ने की खबर आ रही है।सूत्रों की माने तो CBI की छापेमारी NCL के 2 अधिकारियो और एक ठेकेदार के यहां एक साथ चल रही है।
CBI की इस छापेमारी में जिनके नाम सामने आ रहा है उनमें NCL के CMD के पीए सूबेदार ओझा, सुरक्षा विभाग में पदस्थ बी के सिंह और ठेकेदार रवि सिंह हैं।
CBI की इस छापेमारी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन छापेमारी को लेकर क्षेत्रों में तरह तरह की चर्चाएं जरूर होने लगीं हैं।
One Comment