कारोबार

Cement Price Hike: अब घर बनाना और भी होगा मंहगा कम डिमांड के बीच भी बढ़ रहे सीमेंट के दाम

Cement Price Hike: अब घर बनाना और भी होगा मंहगा कम डिमांड के बीच भी बढ़ रहे सीमेंट के दाम

बढ़ चुकी महंगाई के बीच अगर आप अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं। तो आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि पिछले कुछ महीनों की तुलना में सीमेंट निर्माता कंपनियों के द्वारा कीमत में 12 से 13 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है ऐसा इसलिए. क्योंकि, मानसून में आई देरी से बढ़ी लागत के वजह से हुआ है। अब पहले की तुलना में लोगों को अब अधिक पैसे खर्च करने होंगे,

बढ़ोतरी के कारण पूरे देश में सीमेंट की औसत कीमत 50 किलो बोरी के लिए अब 382 रुपए पहुंच गई है। पूर्वोत्तर क्षेत्र की बात करें तो सीमेंट 326 रुपए से बढ़कर ₹400 प्रति बोरी हो गया है। लेकिन ,मानसून सीजन के दौरान देखा जाता है कि निर्माण की मांग कम होने से कीमत कम होती है पर सितंबर के तिमाही के दौरान मांग कम होने के बाद भी कीमत में वृद्धि हुई है

पूरी खबर नीचे है,,,

IMG 20230927 WA0015 1
ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उठा सकते हैं आवाज सरपंच के खिलाफ यहां करें शिकायत, चली जायेगी सरपंची
20230928 143243
विंध्य में फिर होगी BJP में बगावत ? केदार की नाराजगी भाजपा प्रत्याशी के लिए बनी आशीर्वाद

मानसून खत्म होने पर और बढ़ेगी कीमत

सीमेंट निर्माता कंपनी की तरफ से कीमत में बढ़ोतरी एक सख्त कदम है, एक्सपट्र्स का मानना है कि मानसून जब समाप्त हो जाएगा. तब सीमेंट की कीमत में और भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जाएगी, ऐसा इसलिए क्योंकि सीमेंट की मांग बढ़ेगी इसके अलावा रॉ मटेरियल की लागत में भी एक बार फिर बढ़ने से इनकी कीमत में और भी ज्यादा वृद्धि होगी,

रॉ मैटेरियल में आई इतनी बढ़ोतरी

ईटी के रिपोर्ट की माने तो एक्सपर्ट में जानकारी दी कि पिछले 3 महीने के दौरान कॉल प्रिंस 15 फ़ीसदी बड़ा है। एवं पेटकोक 28 फ़ीसदी तक वृद्धि हुई है। लेकिन, साल दर साल की तुलना में इन दोनों की कीमत में गिरावट भी देखने को मिली है मार्च 2024 की तिमाही में परिचालन लागत में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद की जा रही है, 2025 में सीमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ेगी,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button