CG News: ग्रामीण न्याय आवास योजना का शुभारंभ, सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण, 47,090 परिवारों को मिलेगा लाभ
CG News: ग्रामीण न्याय आवास योजना का शुभारंभ, सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण, 47,090 परिवारों को मिलेगा लाभ
कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी एवं सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के ग्राम परसदा में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन तथा छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ किया।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि देश में पहले राजीव गांधी सरकार में आवास योजना शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना के बारे में आप सभी जानते हैं।
ग्रामीण आवास न्याय योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के 47,090 आवासहीन परिवारों को लाभ दिया जाएगा,
पूरी खबर नीचे है,,,
आने वाले सालों में चरणबद्ध रूप में 10 लाख 76000 हितग्राहियों को उसका लाभ दिया जाएगा। साथ ही पीएम आवास योजना की स्थाई प्रतीक्षा सूची में शेष बचे 6 लाख 99 हजार 439 पात्र हितग्राहियों के आवास की मंजूरी करने का फैसला छत्तीसगढ़ सरकार ने ले लिया।
इस कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के 500 हितग्राहियों को एक 1- 1 लाख के मान से 5 करोड़ की राशि का वितरण भी किया गया।
राहुल गांधी एवं भूपेश बघेल ने सम्मेलन में बिलासपुर जिले के करीब 669 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से 414 विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया, इसी दौरान चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र तथा नगरी क्षेत्र में 1117 हितग्राहियों के वन अधिकार पत्रों का भी वितरण किया गया,