शैक्षणिक स्तर को उचा उठाने मुख्यमंत्री का सपना हो रहा साकार – राम निवास शाह
सिंगरौली 20 जून 2024।। शासकीय हाई स्कूल शाहपुर में प्रवेश कार्यक्रम सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह के मुख्य अतिथि में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि स्कूल चले हम अभियान के तहत मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रो को शैक्षणिक सुविधाएं सुगमता से भरपूर अर्जित कराई जा रही है। तथा हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छात्रो के सपनो को साकार कर रहे है।
बच्चे होनहार हो खूब पढ़े खेले जीवन में आगे बड़े इस दिशा मे शासन छात्रो को प्रोत्साहित
कर रही है। वही छात्रो के शैक्षणिक स्तर को उचा उठाने मुख्यमंत्री जी का सपना साकार हो रहा है।
विधायक श्री शाह ने कहा कि कोई भी बच्चा प्रवेश से बंचित न रहे साथ ही उपस्थित अभिभावको से भी अपील किया कि ऐसे बच्चे जिनका प्रवेश नही हो पाया है उनका प्रवेश कराने में सहयोग करे। साथ ही संबंधित विद्यालय के प्राचार्य को इस आशय के निर्देश दिये कि बच्चो को समय पर पाठ् पुस्तको का वितरण एवं गणवेश का वितरण किया जाना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी अरविंद दुबे, प्राचार्य सहित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभाव उपस्थित रहे।