मध्य प्रदेशराजनीति

CM शिवराज ने नव नियुक्त मंत्रियों को बांटे प्रभार, उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रीवा के विधायक को मिली ये जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त मंत्रियों को उनके विभागों की जिम्मेदारी दी है, गौरी शंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास की जिम्मेदारी दी गई, राहुल लोधी को कुटीर एवं ग्राम उद्योग स्वतंत्र प्रभार दिया गया, राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिका तथा जनसंपर्क विभाग दिया गया,

एमपी के शिवराज सरकार मंत्रिमंडल में सम्मिलित हुए 3 नए मंत्रियों को विभागों के दायित्व दिए गए, इसमें गौरी शंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास, राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  तथा जनसंपर्क विभाग एवं राहुल लोधी को राज्य कुटीर ग्रामोद्योग ( राज्यमंत्री) तथा वन मंत्रालय भी सौंप दिया गया।

पूरी खबर नीचे है,,, 

बीते कुछ दिनों मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था, जिस विस्तार में प्रदेश के तीन विधायकों को मंत्री बनाया गया, जिसमे राजेंद्र शुक्ला गौरी शंकर बिसेन तथा उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी शामिल है, इन तीन विधायकों को राजधानी भोपाल में राज्य भवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई, तथा मंत्रिमंडल विस्तार के दो कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया। जबकि एक को राज्य मंत्री बनाया गया, तीनों मंत्रियों के शपथ होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रियों की संख्या कुल 34 हो गई, लेकिन अभी भी एक पद और रिक्त है।

किसे क्या जिम्मेदारी मिली

शिवराज की सरकार में सम्मिलित हुए इन तीनों मंत्रियों को आज एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई, एमपी के जिम्मेदार विधायक गौरी शंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग मंत्री का दर्जा दिया गया तथा राहुल लोधी को राज्य कुटीर ग्रामोउद्योग स्वतंत्र प्रभार दिया गया तथा वन मंत्रालय भी सोपा गया,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button