CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई और शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। उसके बाद शनिवार को केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने और बजरंगबली का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इसके बाद केजरीवाल आज आप कार्यालय पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित कर दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने कहा, ‘मैं दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं और मनीष सिसौदिया जनता के बीच जायेंगे। दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी। मेरी जगह कोई और मुख्यमंत्री आएगा। यह भी कहा बीजेपी एक और नया फॉर्मूला बनाया है। जहां भी वे चुनाव हारते हैं, वहां के मुख्यमंत्री को फर्जी मामले दर्ज करके गिरफ्तार कर लेते हैं और उनकी सरकार गिरा देते हैं। इन्होंने सिद्धारमैया, पिनाराई विजयन, ममता दीदी पर केस कर रखें हैं। ये एक विपक्ष के मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते सभी पर फर्जी केस करके जेल में डालते हैं और सरकार गिरा देते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, मैं देश के सभी गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि अब अगर प्रधानमंत्री झूठे मामले में जेल भेजते हैं तो इस्तीफा न दें। किसी भी हालत में इस्तीफा न दें, जेल से सरकार चलाएं। ऐसा नहीं है कि हम पद के लालची हैं, क्योंकि हमारे लिए हमारा संविधान महत्वपूर्ण है और लोकतंत्र को बचाए रखना महत्वपूर्ण है। इतने भारी बहुमत से चुनी हुई सरकार को आप जेल में डाल देंगे और इस्तीफा देने को कहेंगे।
उन्होंने कहा मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें। मैं चुने जाने के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। चुनाव फरवरी में होने हैं। मैं मांग करता हूं कि नवंबर में महाराष्ट्र चुनावों के साथ चुनाव कराए जाएं। चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री होगा। अगले 2-3 दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री का फैसला होगा।