Deepika Padukone ने साड़ी मे फ़्लांट किया अपना बेबी बंप, रणवीर ने बताया बर्थ डे गिफ़्ट
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंनसी की दूसरी तिमाही एंजॉय कर रही हैं। आए दिन दीपिका अपने प्रेग्नेंसी लुक्स और स्टाइल से फैशन गोल्स देती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक बार फिर वो अपने स्टाइल और लुक से प्रेग्नेंसी गोल्स सेट करने मे कामयाब रहीं।
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में दीपिका बेबी बंप के साथ पोज देती दिख रही हैं। दरअसल दीपिका एक पार्टी के दौरान एथनिक लुक में नजर आईं। दीपिका ने पर्पल कलर की एक खूबसूरत साड़ी थी। इस साड़ी को उन्होंने बेबी बंप के साथ बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया था। तस्वीर इतनी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही है, कि फैंस तारीफ किये बिना रह ही नहीं पा रहे हैं।
View this post on Instagram
दीपिका की तस्वीर देखकर रणवीर सिंह भी कमेंट करने से पीछे नहीं रह पाए। बता दें आज 6 जुलाई को रणवीर सिंह का बर्थडे है। ऐसे में जब रणवीर ने दीपिका की फोटो देखी तो कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हाय…मेरा खूबसूरत बर्थडे गिफ्ट. लव यू।’ रणवीर के इस कमेंट की भी फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं।