Desi Jugad: कमाल का देशी जुगाड़,पंखे की गर्म हवा को अब ऐसे करें ठंड ,देखे वीडियो
Desi Jugad: कमाल का देशी जुगाड़,पंखे की गर्म हवा को अब ऐसे करें ठंड ,देखे वीडियो
इन दिनों गर्मी का सीजन हाई फाई चल रहा है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दी है। जहां गर्मी से बचने के लिए लोग AC कूलर मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पर जिनके पास पैसे हैं, वही इन उपकरणों का साधन ले सकते हैं। पर गरीब व्यक्ति के पास पैसे नहीं। तो वह कुछ देसी टेक्निक या देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करके काम चलाऊ ये उपाय आजमा सकता है। नॉलेज किंग्डम नाम से बने यूट्यूब पर यह दावा किया जा रहा है कि अगर यह उपाय करते हैं। तो हम अपने घर में छोटे पंखे से भी ठंडी हवा प्राप्त कर सकते हैं।
महिला डांसर डांस करते-करते फट गए कपड़े, तो स्टेज पर शिकारी की तरह टूट पड़े लोग, फिर हुआ ये
व्यक्ति द्वारा प्रैक्टिकल तरीके से समझाया गया। कि कैसे सीलिंग फैन गर्म हवा देते हैं। और उन्हें ठंड हवा में कैसे परिवर्तित करें। व्यक्ति ने कहा कि जब किसी चीज का घनत्व साइज बड़ा होता है तो वहां से गर्म हवा निकलती है। लेकिन जब उसका घनत्व कम हो जाता है वह धीरे-धीरे गर्म सोखते जाती है। जैसे व्यक्ति ने उदाहरण दिया कि नाक से ठंड हवा निकलती है तो मुंह से गर्म क्यों। जबकि मुंह के अंदर जीभ और लार होता है, तो मुंह से ठंड हवा निकलनी चाहिए, पर नाक से ठंड क्यों निकली है। क्योंकि नाक का घनत्व साइज कम होता है। जो गर्मी को सोख लेता है।
क्या है वो जुगाड़।
व्यक्ति के द्वारा पानी की 5 से 6 बोतल इकट्ठा किया गया। तथा एक पैड पर गोले की आकृति बनाई गई। तथा उसमें उन बोतलो के कट पार्ट लगाए गए, और पंखे के सामने कुछ इस तरह से लगाए गए ताकि हवा इधर – उधर ना जाए, पूरी क्रिया पूर्ण करने के बाद व्यक्ति ने पंखे को चालू किया ,फिर दावा किया जाने लगा की पंखा ठंडी हवा दे रहा है। हम आपको बता दे इस यूट्यूब चैनल पर 3.43 मिलियन सब्सक्राइबर है। और इस वीडियो का व्यू 6 लाख के करीब,अगर ये देशी जुगाड़ कारगर साबित होता है तो कम खर्च में बड़ा उपाय साबित हो सकता है