आटो मोबाइलवायरल

Desi jugad: देसी जुगाड़ से इस व्यक्ति ने बना दिया कुछ ऐसा,AC की नही रही जरूरत, हो गया जुगाड़ पर कमाल

Desi jugad: देसी जुगाड़ से इस व्यक्ति ने बना दिया कुछ ऐसा,AC की नही रही जरूरत, हो गया जुगाड़ पर कमाल

दोस्तों भारत एक जुगाड़ू देश है। इस देश में एक कहावत बहुत ही प्रसिद्ध है और वह कहावत है आवश्यकता आविष्कार की जननी है। हिंदुस्तान में सोशल मीडिया पर ऐसे कई तरह के देसी जुगाड़ देखने को मिलते हैं। अमेरिका नासा के वैज्ञानिक भी हैरान हो जाएं। लोग अपने इस्तेमाल में लाने वाली चीजों को जुगाड़ तरकीब लगाकर कुछ ऐसा बना देते हैं कि वह वैज्ञानिकों के होश उड़ा देती है। ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में बताया जा रहा है।

जब पवन सिंह ने ऐसा कुछ कर दिया सबकी आंखें हुई बंद, लोगो ने कहा क्या बात है ‘ पवन ‘ 

कि व्यक्ति एक ड्रम में मोटर फिट कर कूलर बना दिया है। और दावा कर रहा है कि यह कूलर AC को भी पीछे छोड़ सकता है। हालांकि व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है दावा कितना सही और कितने गलत है यह तो पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा। पर जरूरी नहीं कि व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा था वह बिल्कुल ही गलत हो। क्योंकि व्यक्ति ने भले ही एक ड्रम में कूलर फिट किया है।

जब खुल्लम खुल्ला देवर ने कहा दिया, भाभी बना दो एक रात का जुगाड़ 

पर बनाया तो कूलर ही है। जैसे कूलर ठंडी हवा देता है तो ऐसे व्यक्ति के द्वारा बनाया गया होममेड कूलर भी हवा देगा। जुगाड़ पर कमाल करने वाला भारत देश आए दिन जुगाड़ पर नंबर वन रहता है यहां के लोग लगातार जुगाड़ करके उपयोगी चीज बना देते हैं। ऐसा ही उपयोगी होम टेक्निकल युटुब चैनल पर जुगाड़ किया गया है। देख के द्वारा दावा किया जाता है कि कम खर्चे में यह कूलर बनाकर तैयार किया जा सकता है।

जिसमें किसी भी प्रकार की किसी तरह की झंझट नहीं होती। अब व्यक्ति के द्वारा बनाया गया होममेड AC कूलर कितना कारगर साबित होता है यह तो कूलर बनाने के बाद ही पता चलेगा। पर व्यक्ति के द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा है, 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button