Desi Jugad: सख्श ने किया देसी जुगाड़ बिना पैडल मोटर के बना डाली अनोखी साइकिल वीडियो देख लोग कर रहे वाह-वाह
Desi Jugad: सख्श ने किया देसी जुगाड़ बिना पैडल मोटर के बना डाली अनोखी साइकिल वीडियो देख लोग कर रहे वाह -वाह
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आए दिन कुछ ना कुछ नया जरूर वायरल होता रहता है हम आपको बता दें भारत देसी जुगाड़ का जन्मदाता कहा जाता है भारत में ऐसे ऐसे देसी जुगाड़ होते हैं जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं सोशल मीडिया पर इन दोनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर बिना पैदल और बिना मोटर वाली एक अनोखी साइकिल बना दी यह वीडियो देख लोग उस शख्स की वाह वाही कर रहे हैं अगर आप भी इस वायरल वीडियो को इंजॉय करना चाहते हैं तो खबर के अंत तक बने रहें।
इसे भी पढ़ें क्लिक…..
Rewa News: लायसेंस धारियों के लिए रीवा कलेक्टर के ये निर्देश, नहीं हुआ पालन तो होगी कार्यवाही
देसी जुगाड़ कर बनाई अनोखी साइकिल
सोशल मीडिया में वायरल यह देसी जुगाड़ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं वहीं इस शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं आपको बता दें साइकिल में ना तो कोई मोटर लगी है ना ही कोई पैडल और न ही इंजन लगा है वही शख्स ने उसे साइकिल के बारे में जानकारी दी है उसने बताया एक पुरानी साइकिल कबाड़ से ली उसका आगे का हिस्सा जैसा था वैसा ही रखा इसके बाद बिल्डिंग करके एक चौकोर स्ट्रक्चर बनाया इसके ऊपर कपड़ा लगा सकते हैं ताकि बारिश व धूप से बच सके इस अनोखी साइकिल को आप अपने पैरों के माध्यम से चला सकते हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोग काफी वायरल कर रहे हैं वह पसंद भी कर रहे हैं भारत में ऐसी देसी जुगाड़ देखने को मिलते रहते हैं।
DESI jugad pic.twitter.com/OCal6LUukb
— Sangeet@ Shukla (@Sangeet92976916) September 21, 2023