Desi Jugad: अब डीजल की होगी बचत किसान ने देसी जुगाड़ से बनाया CNG से चलने वाला ट्रैक्टर वीडियो हुआ वायरल!
Desi Jugad: अब डीजल की होगी बचत किसान ने देसी जुगाड़ से बनाया CNG से चलने वाला ट्रैक्टर वीडियो हुआ वायरल!
सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं है सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां चंद मिनट में ही कुछ ना कुछ नया वायरल होता रहता है जैसा कि आपको पता है देसी जुगाड़ का जन्मदाता भारत को कहा जाता है भारत में आए दिन लोग कुछ ना कुछ ऐसा देसी जुगाड़ करते रहते हैं जो लोगों को काफी पसंद आता है एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां एक किसान ने डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर को सीएनजी ट्रैक्टर बना दिया।
इसे भी पढ़ें क्लिक….
सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर यह देसी जुगाड़ काफी वायरल हो रहा है जहां एक किसान ने अपने देसी जुगाड़ दिमाग के माध्यम से डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर को एक सीएनजी से चलने वाला ट्रैक्टर बना दिया जिससे डीजल की काफी बचत होने लगी है ट्विटर पर यह वीडियो @IndianFarmer_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है साथ ही कैप्शन में लिखा है कि यह ट्रैक्टर ना तो पेट्रोल से चलता है और ना ही डीजल से किस ने से अपने एक देसी जुगाड़ से बनाया है इस 52 सेकंड के वीडियो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
कैसे काम करता है CNG ट्रैक्टर
देसी जुगाड़ वायरल वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं की ट्रैक्टर के आगे दो रॉकेट की तरह सीएनजी टैंक लगा हुआ है लेकिन यह कोई रोके नहीं है यह ट्रैक्टर उड़ता नहीं है यह एक महेश सीएनजी टैंक है क्योंकि यह ट्रैक्टर ना तो पेट्रोल से चलता है और ना ही डीजल से चलता है यह सिर्फ सीएनजी से चलता है इसको किस ने देसी जुगाड़ करके बनाया है यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म में लगातार वायरल हो रहा है किस किस देसी जुगाड़ को देख लोग उसके मुरीद हो गए हैं अरे वीडियो काफी शेयर कर रहे हैं।
यहां देखे देसी जुगाड़ वायरल वीडियो
ये ट्रैक्टर🚜न तो पेट्रोल से चलता है और न ही डीजल से…किसान ने बनाया है ऐसा जुगाड़, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश😱💯 #indianfarmer #jugaad pic.twitter.com/Ja1aLBQl7F
— Indian Farmer (@IndianFarmer_) September 17, 2023