कारोबारवायरल

Desi Jugad: किसानों के लिए यह देशी जुगाड़ आने वाला है बहुत काम, बना दिया ऐसी मशीन घंटो का काम हो रहा मिनटों में  

Desi Jugad: किसानों के लिए यह देशी जुगाड़ आने वाला है बहुत काम, बना दिया ऐसी मशीन घंटो का काम हो रहा मिनटों में  

दोस्तों अब देश में किसानी का दौर शुरू होने वाला है या यूं कह लें कुछ इलाकों में खेती शुरू भी हो चुकी है। ऐसे में किसानों के लिए यह देशी जुगाड़ काफी किफायती साबित होने वाला है, एक यूट्यूबर ने कुछ समय देकर तथा कम खर्च के सहायता से खेतों से खरपतवार निकालने के लिए एक ऐसी मशीन बना दी. जो किसानों के कई घंटों समय को बचाने के लिए उपयुक्त है।

आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि खेती में काफी वक्त लगता है अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का जमाना आ रहा है जैसे तैसे खेती में लगने वाला काफी वक्त अब कम हो गया है। जैसे इस व्यक्ति ने खरपतवार खेतों से निकालने के लिए कम खर्च में एक बड़ा काम कर दिया है।

यह देशी जुगाड़ भारत के किसानों के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। हम ज्यादातर देखते हैं कि खेतो से खरपतवार निकालने का काफी वक्त लगता है। जिसकी समस्या से जूझते हुए इस व्यक्ति ने खरपतवार निकालने के लिए यह मशीन बनाई है।

Hot Monalisa Photo: हॉट मोनालिसा का ये फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

 

जो कम समय में ही पूरे खेतों का खरपतवार निकाल सकती है और आपके फसलों को स्वस्थ रख सकती है, इस मशीन से सबसे अहम बातें हैं कि आपका ज्यादा वक्त बचता है। बचे हुए समय को आप अन्य कार्यों में लगा सकते हैं, अपने वीडियो में बताता है कि से ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ा था बस थोड़े मशीन के इंक्रीमेट, और थोड़े से दिमाग से उसने बड़ी चीज बना दी।

कम समय में अब ज्यादा काम 

व्यक्ति अपने वीडियो में बताता है कि खरपतवार खेतों से निकालने के लिए लोगों को दिन दिन भर लग जाता था लोग दिनभर खेतों पर बैठकर अन्य घास निकलते थे। जो फसलों को काफी प्रभावित भी करते थे,

ऐसे में हमने एक देशी जुगाड़ लगाकर डिवाइस तैयार की जो अपने हिसाब से चलती है। व्यक्ति ने बताया कि कम समय में ज्यादा काम करती है। जिसके वजह से यह मशीन काफी कारगर साबित होगी, व्यक्ति एक यूट्यूब पर भी है और साथ-साथ किसानों से जुड़ी समस्याओं को भी अपने यूट्यूब ब्लॉग के माध्यम से दूर करता है

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button