Desi jugad: व्यक्ति ने टीडी भगाने के लिए बनाया अनोखा देसी जुगाड़, किसानों के लिए राहत
Desi jugad: व्यक्ति ने टीडी भगाने के लिए बनाया अनोखा देसी जुगाड़, किसानों के लिए राहत
भारत में जुगाड़ एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से कम समय कम लागत में बड़ा फायदा मिल जाता है, जिससे लोग लगातार देसी जुगाड़ पर कमाल करने के बारे में सोचते हैं। हमारे देश में सर्वप्रथम जुगाड़ को महत्व दिया जाता है जिसके बाद तकनीक पर जाया जाता है। ऐसा ही एक नायाब जुगाड़ इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है, यह जुगाड़ देख आप हैरान रह जाएंगे कि व्यक्ति ने किस दिमाग का इस्तेमाल करके ऐसी कामगार चीज बना दी है. व्यक्ति के इस जुगाड़ को लगभग 3 साल हो गए हैं,
पर इस जुगाड़ का वीडियो अभी भी सुर्खियों में रहता है जिस पर मिलियन व्यूज आ चुके हैं, जिसमें व्यक्ति एक पानी की बोतल लेता है तथा एक पंखे की पंखी का इस्तेमाल करके टीडी भगाने का एक अनोखा जुगाड़ तैयार करता है, किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है खेतों की रखवाली करना। जिसे व्यक्ति ध्यान में रखते हुए एक ऐसा यंत्र बना दिया है कि अब किसानों की कई बड़ी मुश्किल है हल हो जाएंगी, कुछ छोटे साधन का इस्तेमाल करके व्यक्ति ने एक काम में इस्तेमाल होने वाली चीज बना दी है,