असम में फूड डिलीवरी ब्वॉय को पीटने वाले पुलिसकर्मी को डीजीपी ने किया सस्पेंड
DGP suspends policeman who beat up food delivery boy in Assam
असम के DGP जीपी सिंह ने शुक्रवार को गुवाहाटी के पानबाजार पुलिस स्टेशन के ओसी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। यह निलंबन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुआ।
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी को फैंसी बाजार इलाके में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर फूड डिलीवरी बॉय की पिटाई करते हुए देखा गया।
DGP ने एक एक्स पोस्ट के जरिए निलंबन की जानकारी दी।
The Behaviour of Insp Bhargav Borbora OC Panbazar is unacceptable. He is being placed under suspension with immediate effect and a Departmental Enquiry has been ordered. CP Guwahati has been advised to post another officer immediately. @GuwahatiPol @assampolice @CMOfficeAssam
— GP Singh (@gpsinghips) November 15, 2024
DGP ने लिखा, “इंस्पेक्टर भार्गव बोरबोरा ओसी पानबाजार का व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। सीपी गुवाहाटी को तुरंत दूसरे अधिकारी को तैनात करने की सलाह दी गई है।”