Diseal Farming: ये है डीजल का पौधा इसकी खेती करने वालों की खुलेगी किस्मत जानें कहा मिलता यह पौधा!
Diseal Farming: ये है डीजल का पौधा इसकी खेती करने वालों की खुलेगी किस्मत जानें कहा मिलता यह पौधा!
आजकल देश में पेट्रोल व डीजल काफी महंगे हो रहे हैं ऐसे में लोगों को काफी भारी कीमत चुकानी पड़ती है जिस देश में महंगाई का दौर चल रहा है लेकिन हम आज आपके लिए एक बहुत ही बेहद जरूरी खबर लाए हैं हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जिसकी खेती करने के बाद आप मालामाल हो जाएंगे यह पौधा कोई मामूली पेड़ नहीं है बल्कि आज के समय में लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जी हां हम बात कर रहे हैं डीजल वाले पौधे की आज हम इसकी खेती के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे इसीलिए विंध्य रियासत की इस खबर के साथ अंत तक बन रहे।
इसे भी पढ़ें क्लिक…..
Mauganj News: मऊगंज के हनुमना में सीएम शिवराज घोषित कर सकते है। विधानसभा उम्मीदवार
आसान है डीजल की खेती करना
आप जरूर यही सोच रहे होंगे कि डीजल की खेती कोई कैसे कर सकता है लेकिन आपकी हर सवालों का जवाब विंध्य रियासत के पास है जी हां हम बात कर रहे हैं जेट्रोफा या रतनजोत पौधे का जिसे आम भाषा में डीजल का पौधा भी कहा जाता है इस पौधे की खासियत है कि आप इसे बंजर जमीन में भी उगा सकते हैं इसे न तो ज्यादा पानी की जरूरत होती है ना ही ज्यादा जुदाई बुवाई की जरूरत होती है इसकी फसल से बायोडीजल निकाल कर किसान बेचते हैं अगर एक बार पौध तैयार हो गया तो सालों साल इसमें 20 लगाते रहते हैं मतलब इसकी खेती करना काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
कैसे करें जेट्रोफा की खेती
जेट्रोफा या यूं कहें डीजल का पौधा इसको उष्णकटिबंधीय जलवायु की जरूरत होती है इस पौधे को ऐसे खेत की जरूरत होती है जहां पर पानी की निकासी अच्छे से हो जाए इसे शुष्क क्षेत्र में उगाया जाता है लेकिन इसकी खेती सीधे खेत में नहीं की जा सकती बल्कि इसके लिए नर्सरी लगानी पड़ती है उसके बाद ही डीजल के पौधे की खेती की जा सकती है।
सरकार भी करती है हेल्फ
डीजल के पौधे की खेती करने के लिए भारत सरकार भी किसानों की मदद करती है आप सरकार की मदद ले सकते हैं डीजल के पौधे की बीजों में 25 से 30% तक का तेल निकाला जा सकता है इसे बायोडीजल भी कहा जाता है इसके अलावा किस सरकार से भी इसकी खेती शुरू करने के लिए मदद मांग सकता है।