Dream 11 App: 49 रुपए लगाकर रातों रात एक युवा बना करोडपति, जानिए कैसे
Dream 11 App: 49 रुपए लगाकर रातों रात एक युवा बना करोडपति, जानिए कैसे
देश में एक कहावत काफी मशहूर है, की ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, यह मुहावरा गांव का एक युवा आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स के संचालक कुंदन कुमार मोदी पर सटीक बैठता है। उन्होंने ड्रीम 11 एप पर ₹49 की टीम लगाकर 1 करोड रुपए की इनाम राशि जीती है। कुंदन कुमार ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में दूसरा इनाम एक करोड रुपए की राशि जीती है और रातों रात एक करोड़पति बन गया कुंदन कुमार ने 5 टीमें लगाई थी जिसमें एक टीम ने दूसरी रैंक प्राप्त कर एक करोड रुपए की राशि जीती है कुंदन कुमार मोदी ने एक करोड रुपए जीतने की खबर पाकर शुक्रवार को गांव स्थित उनके आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स पर बधाई देने वालों की काशी भीड़ लग गई एवं आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे और उन्हें बधाई दी नहीं कुछ लोगों ने कहा कि एक आर्थिक जोखिम वाला खेल है लेकिन अपनी समझदारी से इस तरह के प्लेटफार्म पर लोगों को अपना भाग्य आजमाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें क्लिक…….
Dream team इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले में फारफेक्ट टीम बनाइए और जीते लाखों