मध्य प्रदेश

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर,DA में उम्दा वृद्धि 3 महीने के एरियर का होगा भुगतान,आदेश जारी , खाते में बढ़ेगी राशि

Employees के लिए अच्छी खबर DA में धमाकेदार बढ़ोतरी 3 मंथ एरिया का होगा भुगतान निर्देश हुए जारी मई महीने से खाते में बढ़ेगी रकम।

Employees के लिए अच्छी न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है एक बार पुनः महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है महंगाई भत्ते में 9 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है साथ ही उनके मूल वेतन पर महंगाई भत्ता का भुगतान दिया जाएगा इतना ही नहीं बल्कि उनके 3 मंथ के एरियर का भी भुगतान pay किया जाएगा।

इसे भी पढ़े,, क्लिक,,मध्यप्रदेश में हुए ताबड़तोड़ तबादले 7 IPS अधिकारियों को मिली नई पदस्थापना देखें पूरी लिस्ट!

Employees के लिए अच्छी खबर यह है कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार सातवां वेतन एंप्लाइज के लिए महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है वहीं अन्य एप्लाइज के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है इसके साथ राज्य सरकार इंप्लाइज को महंगाई भत्ते में इजाफा दिया है इस दौरान फिर से इंप्लाइज के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की दिशा में सरकार अग्रसर है वित्त मंत्रालय से निर्देश रिलीज कर दिया गया है जारी निर्देशानुसार महंगाई भत्ते में मुनाफा करने के साथ उन्हें एरियर का भी भुगतान pay किया जाएगा।

वित्त मंत्रालय द्वारा रिलीज निर्देशानुसार एंप्लाइज के लिए महंगाई भत्ते में 9% की बढ़ोतरी की गई है ठीक इसके पूर्व केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य निकायों के एंप्लाइज के विषय में महंगाई भत्ता को 4% बढ़ाया गया था 4% मुनाफा सातवें वेतन माह  इंप्लाइज के लिए छठे वेतनमान के एंप्लाइज के लिए संशोधन करने के बाद वेतनमान और ग्रेट वेतन में प्राप्त करने वाले इंप्लाइज के महंगाई भत्ते को 9% बढ़ाया गया ।

इसे भी पढ़े,, क्लिक,,Kia कंपनी बिना डीजल पेट्रोल के मारुति सेलेरियो कार कर रही है लांच प्राप्त होगी उचित कीमत में

वही यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू होगी महंगाई भत्ता मैं 9 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ उनका महंगाई भत्ता 212% से बढ़ाकर 221 प्रतिशत कर दिया गया है जो उनका मूल वेतन होगा उसी पर इसका भुगतान किया जाएगा जारी निर्देश अनुसार कहा गया कि मंत्रालय के दिनांक 29 अगस्त 2008 के ग्राफ  के पैराग्राफ 3,4,5 में प्रावधान इन निर्देशों के अंतर्गत महंगाई भत्ते को भी सम्मिलित करने के साथ इसे लागू भी कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े,, क्लिक,,दुनिया के सबसे खतरनाक लोग, गाय को लेकर बेहद ही कट्टर,मानते है गौमाता। अदभुद कहानी जरूर पढ़े

पिछले दिनों मार्च के महीने में माननीय मोदी सरकार महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के निर्देश दिए थे इसके साथ इंप्लाइज के महंगाई भत्ते को 38% से ज्यादा कर के 42% कर दिया गया है साथ ही बताया जा रहा है अगली छमाही के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर आने वाले दिसंबर महीने के अंत में आदेश दिए जा सकते हैं।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button