BIG NEWS

IIT जोधपुर में इस सत्र से हिंदी में भी होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, शिक्षा मंत्रालय ने की घोषणा

नई शिक्षा नीति के मे MBBS और इंजीनियरिंग की पढ़ाई को भी मातृ भाषा में कराने की बात कही गई है। नई शिक्षा नीति के तहत अब जोधपुर आईआईटी (IIT Jodhpur) में बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई हिंदी में भी होगी।

इसकी तैयारी हो चुकी है और शिक्षा मंत्रालय ने इस बात की घोषणा कर दी है। इस सत्र से यहां आने वाले छात्रों को हिंदी में पढ़ाई का विकल्प दिया जाएगा। इस तरह आईआईटी जोधपुर ( IIT Jodhpur) हिंदी में पढ़ाई करवाने वाला देश का पहला राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बन गया है।

निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप इस पहल के महत्व पर जोर दिया।  उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाने से छात्रों की पाठ्यक्रम की समझ और ज्ञान में वृद्धि होगी। इससे छात्रों को शैक्षणिक वातावरण में सुचारू रूप से ढलने में मदद मिलेगी।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button