मध्य प्रदेशराजनीति

Exit poll के साथ इस बड़े उद्योगपति की पोस्ट हुई वायरल, इन राज्यों में बनने जा रही ये सरकारें 

Exit poll 2023: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव लगभग समाप्त हो चुके हैं। अब इन चुनावों के एग्जिट पोल भी सामने आने लगे हैं। ऐसे में उद्योगपति हर्ष गोनेयका की पोस्ट वायरल हुई है पोस्ट में मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों के रुझान चौका देने वाले किए हैं. उन्होंने लिखा मध्य प्रदेश. छत्तीसगढ़ .तेलंगाना. राजस्थान. मिजोरम में किनकी सरकार बनेगी। हर्ष  का यह आंकड़ा दिलचस्प है। इसीलिए इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा

Exit poll CG: छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में बढ़ी बढ़त, बीजेपी – कांग्रेस का देखिए हाल

हर्ष गोनेका ने एक्स पूर्व (ट्विटर) लिखा कि हर कोई 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, इसी बीच सट्टा बाजार का अनुमान सामने आया है, हर्ष गोयनका ने एक सीट शेयर की जिसमें लिखा गया कि ” छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 50 सीटों पर जीत हासिल करके सरकार बना सकती है,  जबकि भाजपा के खाते में कुल 37 सीट रहेगी। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट है। ऐसे में भूपेश बघेल एक बार फिर अपनी सरकार बना सकते हैं,

MP Election Exit Poll: मध्यप्रदेश में किसके सर सजेगा का जीत का सहरा यहां देखिए सटीक एक्जिट पोल! 

तेलंगाना को लेकर सट्टा बाजार के द्वारा बेहद मुकाबला टक्कर का बताया है। कांग्रेस और केसीआर की पार्टी बीआरएस को यहां 53-53 सीटों का अनुमान लगाया है। जबकि बीजेपी को यहां 4 सीट मिलने की बात कही जा रही। मध्य प्रदेश में भी सट्टा बाजार कांग्रेस की सरकार बनवाने जा रहा है। 230 सीटों वाले राज्य में बीजेपी 106 कांग्रेस 117 सीट पा कर सरकार बनायेगी.

सट्टा बाजार के द्वारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बना रही पर राजस्थान में मुकाबला बहुत टाइट का है। यहां भाजपा को 115 और कांग्रेस को 68 सीटे मिलेगी इसी तरह राजस्थान में बीजेपी सरकार बनायेगी, सट्टा बाजार के हनुमान काफी दिलचस्प है पर फाइनल रिजल्ट 3 दिसंबर को तय है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button